{"_id":"8a9709a2c78840856df4dd471156c7a9","slug":"youth-died-in-mobile-battery-blast-hindi-news-rk","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोबाइल बैट्री फटने से युवक की गई जान","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
मोबाइल बैट्री फटने से युवक की गई जान
ब्यूरो/अमर उजाला, लालगोपालगंज (इलाहाबाद)
Updated Thu, 05 Feb 2015 08:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाहाबाद जिले के गढ़वा अखैराजपुर गांव में बुधवार दोपहर मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाते ही बैट्री में ब्लास्ट हो गया। बदहवास ग्रामीण घायल युवक को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
Trending Videos
वह भाई की ससुराल में बीमार बालक को देखने गया था तभी मोबाइल चार्ज करने के चक्कर में यह हादसा हो गया। मोबाइल बैट्री ब्लास्ट होने से मौत की घटना ने मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को सहमा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
होलागढ़ इलाके में हंसराजपुर गांव निवासी दुखीराम सरोज का पुत्र सतपाल (22) मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। गढ़वा दुखीराम के एख बेटे का ब्याह गढ़वा अखैराजपुर गांव में तीरथ सरोज के यहां की गई है।
उसके समधी तीरथ का छह वर्षीय बेटा लकवा से पीड़ित है। बुधवार को सतपाल उसे देखने गया था। दोपहर करीब एक बजे उसने मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगाया। स्विच ऑन करते ही मोबाइल की बैट्री फट गई। सतपाल बैट्री ब्लास्ट की चपेट में आ गया। वह बेसुध होकर गिर गया।
उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस दुखद घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे भी रोते-कलपते पहुंच गए। मोबाइल बैट्री फटने से युवक की मौत से गांव वाले भी घबरा गए। परिवार के लोगों ने बताया कि सतपाल अभी अविवाहित था।
उसका शव होलागढ़ मे्ं पहले घर ले जाया गया, फिर अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौकी प्रभारी लालगोपालगंज एनके नागर ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना नहीं मिली है।