मेष राशि-
संपूर्ण माह आपके लिए मानसिक तनाव और क्रोध वाला रह सकता है, किंतु कार्य व्यापार में अप्रत्याशित उन्नति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। महंगी वस्तुओं का क्रय करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उसे दृष्टि से भी ग्रह गोचर अति अनुकूल रहेगा। 10-11 तारीख को रहें जरा बचके।
वृषभ राशि-
कार्य व्यापार की दृष्टि से माह उत्तम रहेगा। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी सफलता के बेहतरीन योग। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में सर्विस के लिए आवेदन करना हो अथवा किसी भी तरह के सरकारी टेंडर में आवेदन करना हो तो दोनों तर फसे लाभ होगा। विलासितापूर्ण वस्तुओं के क्रय तथा घूमने-फिरने पर अधिक खर्च होगा। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। दुर्घटना से बचें। 20-21 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि-
आपके लिए माह काफी मिलाजुला रहेगा। अत्यधिक भागदौड़ के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है किंतु कार्य व्यापार की दृष्टि से माह उत्तम रहेगा। उच्चाधिकारियों से संबंध बढ़ेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्य तथा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। संतान संबंधी चिंता है बढ़ सकती है। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।
कर्क राशि-
उतार-चढ़ाव के बावजूद माह सफलतादायक रहेगा। विशेष करके नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। सफलताओं का सिलसिला तो निरंतर चलता रहेगा,किंतु किसी कारण से पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधी मामलोंमें प्रगाढ़ता आएगी। संतान प्राप्ति के योग। 26-27 तारीख को रहें जरा बचके।
सिंह राशि-
तमाम झंझावातों से जूझते हुए भी आप अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। दांपत्य जीवन में मतभेद बढ़ने न दें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। मास के अंत में कोई अप्रिय समाचार के योग हैं। 10 -11 तारीख को रहें जरा बचके।