ज्योतिषशास्त्र में शनि के रत्न नीलम का बड़ा महत्व है। कहते हैं नीलम जब किसी व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम देता है तो कुछ ही दिनों में राजा बना देता है और अगर बुरा प्रभाव देने पर आए तो राजा को भी भीखारी बनाते इसे वक्त नहीं लगता। इसलिए नीलम रत्न बहुत ही जांच परख कर धारण किया जाता है। आइये जानें कि नीलम रत्न धारण करते हुए क्या 8 बातें लोगों के साथ होती है।
नीलम रत्न धारण करते ही यह 8 बातें होने लगती हैं, धारण करने से पहले जान लें
नीलम रत्न का प्रभाव बहुत ही तेजी से दिखता है। अगर यह रत्न आपके लिए अनुकूल नही हैं यानी आपको सकारात्मक फल देने वाला नहीं है तो आंखों में तकलीफ महसूस होने लगती है।
नीलम रत्न धारण करते ही यह 8 बातें होने लगती हैं, धारण करने से पहले जान लें
नीलम के प्रतिकूल होने पर दुर्घटना में चोट लग सकती है और शारीरिक कष्ट हो सकता है।
नीलम रत्न धारण करते ही यह 8 बातें होने लगती हैं, धारण करने से पहले जान लें
नीलम व्यक्ति के शुभ नहीं होने पर धारण करने वाले को तुरंत आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
नीलम रत्न धारण करते ही यह 8 बातें होने लगती हैं, धारण करने से पहले जान लें
नीलम अगर अनुकूल नहीं है तो बुरे और डरावने सपने आएंगे।