आज यानी 23 मई, सोमवार को शुक्र का मेष राशि में परिवर्तन हो रहा है। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह सुख, वैभव,समृद्धि और ऐशोआराम का ग्रह माना जाता है। जब भी शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होता है तब कुछ राशि के जातकों के जीवन में धन, दौलत, सुख-सुविधा, ऐशोआराम, प्यार और रोमांस बढ़ जाता है। शुभ शुक्र के प्रभाव से जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलताएं मिलनी आरंभ हो जाती है। शुक्र ग्रह 23 मई को शाम के समय करीब 8 बजकर 40 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे जहां पर ये 18 जून तक रहेंगे फिर वृषभ राशि की अपनी यात्रा शुरू कर देंगे। शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है जबकि मीन राशि शुक्र ग्रह की उच्च राशि है और कन्या इनकी नीच राशि मानी गई है। शुक्र ग्रह 23 दिनों के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख सुविधाओं, वैवाहिक सुख,शोहरत,सुंदरता औररोमांस आदि का कारक भी माना गया है। शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का वैसे तो सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशि वालों के जीवन में बड़ा शुभ बदलाव देखने को मिलेगा।
मेष राशि
शुक्र का गोचर आपकी राशि में करने से बहुत ही शानदार परिणाण देने के लिए बाध्य रहेगा। शुक्र का प्रभाव कई मायनों में बेहतरीन फलदायक रहेगा। शादी-विवाह से संबंधी वार्ता सफल रहेगी। नौकरी में प्रमोशन के योग मिल रहे हैं इसके अलावा कहीं से अचानक धन लाभ की भी संभावना दिखाई दे रहा है। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी। यहां तक कि प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। बिजनेस में अच्छा मुनाफा हासिल करने का योग है।
मिथुन राशि
सुख-सुविधाओं में बेहताशा वृद्धि होने के संकेत है। मान-सम्मान में भी इजाफा होगा जो आगे चल कर आपके लिए कई अच्छे मौके दिलाएंगे। राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को भी अच्छी सफलता के योग। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। उच्चाधिकारियों से भी सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।
कर्क राशि
अतिरिक्त धन लाभ प्राप्त करने की संभावना दिखाई दे रही है। राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए शुक्र व्यापार में उन्नति तो प्रदान करेंगे ही नौकरी में भी पदोन्नति तथा सम्मान वृद्धि होगी। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पैतृक संपत्ति अथवा जमीन जायदाद से संबंधित विवाद हल होंगे। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग । विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों से माहौल खुशनुमा रहेगा।
धनु राशि
आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी। नई योजना पर चल रही रणनीति कारगर साबित होने वाली है। राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शिक्षा-प्रतियोगिता में तो अच्छी सफलता मिलेगी ही प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी। यहां तक कि प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे। रोजगार की दिशा में भी किया गया प्रयास सफल रहने के योग। किसी भी तरह के नए व्यापार का आरंभ करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रहफल अनुकूल रहेगा।