आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में यदि कुछ पल हम हरियाली के बीच गुजारते हैं तो इससे हमें मानसिक सुकून तो मिलता ही है, शरीर भी ऊर्जावान महसूस करने लगता है। कुल मिलाकर हरियाली हमारे तन-मन को दुरुस्त करने में हमारी मदद करती है,यही वजह है कि लोग अपने घर में पेड़-पौधे लगा लेते हैं। वास्तु के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और वहीं कुछ पौधे लगाने से वास्तुदोष और दुर्भाग्य दूर होता है।
तुलसी
हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी का स्वरूप तुलसी के पौधे को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है। तुलसी पूजन से ग्रहदोष,पापकर्म और वास्तुदोष का नाश होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है।
आंवला
लक्ष्मी-नारायण का प्रिय वृक्ष आंवला घर के उत्तर,उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इस वृक्ष की नियमित रूप से पूजा करने पर सौभाग्य की वृद्धि होती है और घर में धन की कोई कमी नहीं रहती जिससे आपके दुखों का निवारण होता है।
परिजात या हरसिंगार
वास्तु शास्त्र में हरसिंगार को बहुत शुभ माना गया है,इसे घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। मान्यता है कि जिस घर में पारिजात का पौधा लगा होता है वहां साक्षात मां लक्ष्मी निवास करती हैं। अगर घर बनवाते समय वास्तु दोष पर ध्यान नहीं दिया और रोज घर में कुछ न कुछ अशुभ होता रहता है तो घर के आंगन में पारिजात का पौधा लगाना चाहिए। ये पौधा वास्तुदोष दूर करता है और घर में सुख समृद्धि लाता है।
शमी
शनिदेव के प्रिय वृक्ष शमी को घर के बाहर ऐसे लगाना चाहिए कि जब भी आप घर से निकलें तो यह आपको दायीं ओर से दर्शन दे। इस पेड़ के नीचे रोज सरसों के तेल का दीपक जलाने से घर में शनिदेव की कृपा से सुख-शांति बनी रहती है। शमी की पूजा करने से सेहत अच्छी रहती है एवं घर में बरकत होती है।