{"_id":"62fdf5798695da71537d909d","slug":"maruti-suzuki-alto-k10-launched-in-india-know-price-features-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत में लॉन्च, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत में लॉन्च, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 18 Aug 2022 02:14 PM IST
1 of 10
Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
Link Copied
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने गुरुवार को अपनी बहुप्रतीक्षित Alto K10 (ऑल्टो के10) हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया। इस मॉडल को ऑल्टो 800 का बड़ा भाई कहा जा सकता है। Maruti Suzuki Alto K10 की भारत में में शुरुआती एक्स-शोरूम 3.99 लाख रुपये तय की गई है। हैचबैक की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई ऑल्टो K10 को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।
2 of 10
Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
मुकाबला
यह भारतीय बाजार में ऑल्टो K10 की वापसी का प्रतीक है और इसकी बिक्री मौजूदा ऑल्टो 800 के साथ की जाएगी। नई ऑल्टो K10 पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग दिखती है। हालांकि, नए मॉडल में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स पुराने मॉडल के जैसे रखे गए हैं। मारुति सुजुकी की इस छोटी हैचबैक का मुकाबला Hyundai Santro और Renault Kwid जैसी कारों से होगा।
विज्ञापन
3 of 10
Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
लुक और डिजाइन
पांचवीं पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Alto K10 में ब्लैक मेश के साथ पूरी तरह से नए स्टाइल के ग्रिल दिए गए हैं। ग्रिल का साइज पुराने मॉडल जैसा दिखता है। हेडलैम्प्स, फ्रंट बंपर और बोनट भी काफी अलग दिखते हैं। साइड प्रोफाइल और रियर भी नए लुक के साथ आते हैं। यह दिखने में मारुति सुजुकी सेलेरियो की तरह है। ग्राहक नए Alto K10 के लिए दो कस्टमाइजेशन पैकेज - इम्पैक्टो और ग्लिंटो में से कोई भी चुन सकते हैं। हैचबैक 13.0-इंच के व्हील्स मिलते है।
4 of 10
2022 Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
विज्ञापन
इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 एक नई पीढ़ी के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है। 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 rpm पर 66 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई Celerio, WagonR और S-Presso में भी लगा है। AGS गियरबॉक्स के अलावा, मारुति सुजुकी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। इंजन 24.90 kmpl का माइलेज देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 10
Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
फीचर्स
केबिन के अंदर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उनमें से सबसे बड़ा स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। अन्य फीचर्स में रिमोट की एक्सेस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।