{"_id":"594b8cb24f1c1b77408b482e","slug":"paranormal-incidents-reportedly-happens-in-brihanmumbai-municipal-corporation-office","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मुंबई के इस ऑफिस में नाइट शिफ्ट करने से लगता है डर, सुनाई देती हैं अजीब आवाज़ें ","category":{"title":"Supernatural Stories","title_hn":"भूत-प्रेत","slug":"super-natural-stories"}}
मुंबई के इस ऑफिस में नाइट शिफ्ट करने से लगता है डर, सुनाई देती हैं अजीब आवाज़ें
amarujala.com- Presented by: हर्षिता
Updated Thu, 22 Jun 2017 02:55 PM IST
विज्ञापन
BMC
- फोटो : Line Up
ऑफिस दूसरे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया। स्टाइलिश रेनोवेशन कराया गया। यहां तक कि वास्तु पूजा तक करा दी गई। लेकिन
Trending Videos
BMC
कहा जाता है कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास मौजूद बृहनमुंबई नगरपालिका का दफ्तर हॉन्टेड है। यह ऑफिस 125 साल
पुरानी बिल्डिंग में मौजूद है।
पुरानी बिल्डिंग में मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
BMC
हाल ही में यहां कार्यरत कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि नाइट शिफ्ट के दौरान उन्हें अपने आसपास किसी पैरानॉर्मल चीज़ के होने का अनुभव होता है। कुछ ने यह भी कहा कि उन्हें कई बार महसूस हुआ कि पर्दों के पीछे से कोई धीरे-धीरे कुछ बोल रहा हो।
BMC
पहले यह विभाग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित था। पिछले साल इसे दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया। अंतरर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर पूरे दफ्तर को रेनोवेट किया गया। कुछ लोगों का दावा है कि जिस दिन से नए दफ्तर का उद्घाटन हुआ है, मुंबई में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। माना जाता है कि जिस जगह विभाग का कंट्रोल रूम है वह हॉन्टेड है।
विज्ञापन
BMC
कर्मियों की शिकायत के बाद यहां वास्तु विशेषज्ञ को बुलाया गया। पूजा भी कराई गई। तब जाकर ऐसी घटनाओं में कमी आई। पर वे पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं।