कहते हैं कि लोन लेना बड़ा ही मुश्किल काम है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। पहले के मुकाबले आज के समय में यह काम बेहद ही आसान हो गया है। अगर आप किसी जरूरी काम के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आराम से ले सकते हैं, इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। आपके पास आधार कार्ड है तो आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है। दरअसल, आधार कार्ड आज के समय में भारतीय नागरिकों के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसका उपयोग कई तरह के कामों में हो रहा है, जिसमें लोन लेना भी शामिल है। अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और e-KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इसमें हार्ड कॉपी की कोई जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि आधार की मदद से आखिर कैसे लोन ले सकते हैं?

आधार की मदद से लोन लेने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है, वो है बैंक में खाता होना। किसी बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जहां आपको लोन का विकल्प मिलेगा।

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उसके विकल्प पर क्लिक करना होगा और एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, यानी आप लोन लेने के अधिकारी हैं या नहीं। उसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल देनी होगी और सबमिट करना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की ओर से आपके पास कॉल आएगा, जिसके माध्यम से आपकी डीटेल्स और पात्रता यानी एलिजिबिलिटी वैरिफाई की जाएगी। बस वैरिफिकेशन के बाद बैंक आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर देगा और आपके अकाउंट में लोन का पैसा आ जाएगा।

नियम और शर्तें क्या हैं?
- लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- आप किसी प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हों।
- आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपको अपनी आय दिखानी होगी।