अक्सर नौकरीपेशा लोग अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग पहले से ही शुरू कर देते हैं। वे निवेश के ऐसे तमाम विकल्पों की खोज करते हैं, जहां से उनको एक अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके। ज्यादातर लोग रिटायरमेंट के बाद प्रोविडेंट फंड पर ही निर्भर करते हैं। वहीं कई लोग म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, इंडेक्स फंड, क्रिप्टो, LIC आदि तमाम जगहों पर निवेश करके अपने पैसों को ग्रो करते हैं। वहीं दूसरी तरफ NPS यानी न्यू पेंशन सिस्टम में आप निवेश करके अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुरक्षित बना सकते हैं। निवेश के रूप में ये अच्छा और भरोसेमंद विकल्प है। इसकी मदद से आप रिटायर होने के बाद 50 हजार रुपये महीने की पेंशन उठा सकते हैं। न्यू पेंशन सिस्टम को लेकर देश भर के कई लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। ये काफी फायदेमंद स्कीम है। इस स्कीम की मदद से आपको अपने बुढ़ापे में आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप एक आत्मनिर्भर जीवन जी सकेंगे। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -