गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद भी शहर के सबसे बड़े स्कूल द मिलेनियम स्कूल में सुरक्षा पुख्ता नहीं की गई। स्कूल के एक कर्मचारी ने स्कूल प्रबंधन की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बाथरूम में छेड़छाड़ की और उसके साथ रेप का प्रयास भी किया।
स्कूल प्रशासन, पुलिस व बाल संरक्षण आयोग की प्रारंभिक जांच में सुरक्षा की दृष्टि में फेल साबित हुआ। 2009 में स्थापित 1050 बच्चों के स्कूल में केवल 24 सीसीटीवी कैमरे पाए गए। सीसीटीवी कैमरों की कमी को स्कूल प्रिंसिपल ने भी स्वीकारा है। स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले को देखते हुए स्कूल की दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।
स्कूल अब सोमवार को दोबारा खुलेगा। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। अंसल स्थित मिलेनियम स्कूल वीरवार को बच्चों की परीक्षा के चलते खुला ही था कि स्कूल के अभिभावक व पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
छात्रा की मां बोली स्कूल में नहीं है सुरक्षा
पीड़ित छात्रा की मां व उसके परिजन वीरवार सुबह ही स्कूल में पहुंच गए। छात्रा की मां ने खुद पूरे स्कूल का मुआयना किया और सुरक्षा प्रबंधों को देखा। उसने कहा कि स्कूल में सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता नहीं है। स्कूल प्रबंधन बार-बार सुरक्षा के दावे कर रहा था। मेरी बेटी पूरे घटनाक्रम के बाद बहुत घबराई हुई है और वह बार-बार मिलेनियम स्कूल में न जाने की बात कहती है। स्कूल प्रबंधन को फीस लेने के साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी करने चाहिए।
टॉयलेट सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर
द मिलेनियम स्कूल में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। हालांकि अभिभावकों को स्कूल में सीसीटीवी पर्याप्त होने का भरोसा दिया था। स्कूल के प्रथम तल पर वारदात वाले हिस्से में एक ही कैमरा है। वह भी एक लाइन के आधे ही कमरों को कवर करता है। प्रिंसिपल के अनुसार स्कूल में 24 सीसीटीवी कैमरे हैं और 50 कैमरों को जल्द ही लगाने का प्रस्ताव है। स्कूल में दो या तीन दिन में सभी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। टॉयलेट के साथ आने वाली सीढ़ियों पर नीचे ही सीसीटीवी लगा हुआ है।