सब्सक्राइब करें

लॉरेंस के करीबी का कत्ल: पैरी की हत्या से यूएस, लंदन और कनाडा तक खलबली; CCTV के सामने पेड़... खड़े हो रहे सवाल

विशाल पाठक, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 02 Dec 2025 12:35 PM IST
सार

गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी हत्याकांड से विदेशों में भी खलबली मच गई है। वारदात के समय पैरी अपनी कीया कार में था, और बदमाशों ने उसे घेरकर गोलियों की झड़ी लगा दी। पैरी की हत्या से गैंग के आंतरिक टकराव और रंगदारी की कहानी उजागर हुई है।

विज्ञापन
Bishnoi Gang Accused Inderpreet Singh Parry Murder Trigger Across US, To London
chandigarh murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या से लॉरेंस बिश्नोई गैंग में यूएस, लंदन और कनाडा तक हलचल मच गई है। पैरी, जो लॉरेंस का बेहद करीबी और गैंग का प्रमुख ऑपरेटर था, चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में गैंग की गतिविधियों को अंजाम देता था।


सूत्रों के अनुसार, रातभर लॉरेंस और उसके करीबी गैंगस्टर विदेशों में और दिल्ली, पंजाब व हरियाणा की जेलों में पैरी की हत्या के हमलावरों का पता लगाने में जुटे रहे। पैरी ने नेपाल से लेकर विदेश तक लॉरेंस के कई गुर्गों की तस्करी और सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई थी। 19 नवंबर को लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को यूएस से भारत डिपोर्ट किया गया था। अब विदेशी और देश के कई शहरों में गैंग के बिखराव और लॉरेंस-गोल्डी बराड़ टकराव पर चर्चा है।
Trending Videos
Bishnoi Gang Accused Inderpreet Singh Parry Murder Trigger Across US, To London
इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब व हरियाणा में हथियार सप्लाई करता था पैरी
पुलिस और एजीटीएफ सूत्रों ने बताया कि पैरी कई गैंग के सदस्यों को नकली दस्तावेजों पर विदेश भेज चुका था और पंजाब व हरियाणा में हथियार सप्लाई करता था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पैरी टिंबर मार्केट में किसी से पैसे लेने के लिए इंतजार कर रहा था, तभी अचानक हमला हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bishnoi Gang Accused Inderpreet Singh Parry Murder Trigger Across US, To London
पैरी की हत्या के बाद मौके पर एसपी, आईजी एवं अन्य अधिकारी, जांच करती चंडीगढ़ पुलिस की फॉरेंसिक टीम - फोटो : अजय वर्मा
बदमाशों ने पैरी को घेरकर गोलियों की झड़ी लगाई
वारदात के समय पैरी अपनी कीया कार में था, और बदमाशों ने उसे घेरकर गोलियों की झड़ी लगा दी। पैरी की हत्या से गैंग के आंतरिक टकराव और रंगदारी की कहानी उजागर हुई है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
 
Bishnoi Gang Accused Inderpreet Singh Parry Murder Trigger Across US, To London
पैरी हत्याकांड सीसीटीवी में कैद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सीसीटीवी कैमरे के सामने पेड़... खड़े हो रहे सवाल
सीसीटीवी फुटेज से यह तो पता चलता है कि युवक पैरी की कार के पास था लेकिन यह नहीं पता चलता कि वह पहले से कार में मौजूद था या फिर पैरी की कार के रुकते ही वहां पहुंचा। हालांकि, पैरी की कार के रुकते ही युवक ने भागकर क्रेटा कार में बैठने की कोशिश की, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि वह पहले से वहां मौजूद था और जैसे ही पैरी की कार रुकी, उसने गोलियां चलाई। 
 
विज्ञापन
Bishnoi Gang Accused Inderpreet Singh Parry Murder Trigger Across US, To London
पैरी हत्याकांड सीसीटीवी में कैद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अभी यह भी साफ नहीं है कि क्रेटा में बैठने वाले ने पैरी को बुलाया था या नहीं। यह भी साफ नहीं है कि अकेले यवक युवक ने फायरिंग की या फिर उसे किसी ने सहायता दी। यह भी एक अहम सवाल है कि पैरी की कार रुकने के बाद युवक ने कार से उतरकर फायरिंग की हो। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed