गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल स्कूल में मर्डर के बाद अब एक और स्कूल के बाथरूम में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। देखिए
घटना हरियाणा के पानीपत की है, अंसल सुशांत सिटी स्थित मिलेनियम स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची के साथ बाथरूम में हुई छेड़छाड़ व दुराचार के प्रयास की घटना से खफा अभिभावकों व पेरेंटस एसोसिशन सदस्यों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। अभिभावक सुबह साढ़े सात बजे से लेकर सायं पांच बजे तक स्कूल में मौजूद रहे।
अभिभावकों ने स्कूल में सुरक्षा के प्रबंधों को नाकाफी बताया। इधर बाल संरक्षण आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया। आयोग सदस्या सुनीता देवी ने सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ स्कूल में जांच की। पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल समेत दो लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांच सफाई कर्मियों समेत सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिलेनियम स्कूल में बुधवार को चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुराचार प्रयास का मामला सामने आया था। गुरुग्राम स्थित रायन स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद स्कूल के बाथरूम में किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ व दुराचार के प्रयास की पहली घटना है।
पुलिस ने मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा पेश किया है। अंसल स्थित मिलेनियम स्कूल में वीरवार सुबह ही अभिभावक पहुंच गए। अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय जगदीप दून व महिला थाना डीएसपी विद्यावती पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।