चुनाव बाद हरियाणा कांग्रेस की पहली बैठक में हंगामा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस की शनिवार को बुलाई गई जनरल बॉडी की पहली ही बैठक में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अपने भाषण के दौरान जैसे ही जाट आंदोलन का जिक्र शुरू किया, बैठक में जबरदस्त हूटिंग शुरू हो गई और हूटिंग करके कार्यकर्ताओं ने यादव को भाषण देने से रोक दिया। यादव ने आरोप लगाया कि हुड्डा समर्थकों ने हूटिंग की है।
चुनाव बाद हरियाणा कांग्रेस की पहली बैठक में हंगामा
यह सारा हंगामा राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद, विधायक दल की नेता किरण चौधरी, गीता भुक्कल, आनंद सिंह दांगी और अन्य विधायकों की मौजूदगी में हुआ। यह विवाद शांत ही हुआ था कि पूर्व अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने जब अपने भाषण के दौरान पार्टी की हार के लिए कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदार ठहराया तो फिर से हूंटिंग शुरू हो गई।
चुनाव बाद हरियाणा कांग्रेस की पहली बैठक में हंगामा
हरियाणा कांग्रेस भवन में बैठक को लेकर भारी अव्यवस्था रही। कई नेता बैठक में नहीं आए तो कई नेता कुछ देर ठहरकर लौट गए। कांग्रेस भवन में बैठक के बारे में जो पोस्टर लगाए गए थे, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तस्वीर नहीं थी। राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा बैठक के एक घंटे बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आने से पहले ही अपनी बात रखकर निकल गईं।
चुनाव बाद हरियाणा कांग्रेस की पहली बैठक में हंगामा
बैठक में पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्तरा नहीं पहुंचे। यह बैठक चुनावी नतीजों के कारणों पर चर्चा के साथ आगामी रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई थी। कैप्टन अजय यादव ने अपने भाषण के दौरान हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा सरकार में अनदेखी की वजह से पार्टी को गैर जाटों के वोट नहीं मिले।
चुनाव बाद हरियाणा कांग्रेस की पहली बैठक में हंगामा
कैप्टन जब यह आरोप लगा रहे थे तब बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने हूटिंग की और उन्हें भाषण देने से रोक दिया। पूर्व अध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने जब बैठक में कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के कारण पार्टी की हार नहीं हुई है। और इसके लिए सभी नेता और सभी कार्यकर्ता जिम्मेवार हैं, इस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हूटिंग कर दी और कहा कि कार्यकर्ताओं का हार में कोई कसूर नहीं है।