तस्वीरें: कांग्रेसियों के बीच चलीं कुर्सियां, मारे पत्थर
कांग्रेस में लंबे समय से चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को हरियाणा के हिसार में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं और पत्थर भी मारे गए।
तस्वीरें: कांग्रेसियों के बीच चलीं कुर्सियां, मारे पत्थर
करीब आधे घंटे तक कार्यक्रम के दौरान अराजकता की स्थिति रही। कोई कार्यकर्ता किसी की सुनने को तैयार नहीं था। यह हंगामा कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम न लिए जाने के बाद शुरू हुआ।
मंगलवार को कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया था।
तस्वीरें: कांग्रेसियों के बीच चलीं कुर्सियां, मारे पत्थर
सम्मेलन में विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने अपने भाषण में कहीं भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम नहीं लिया। इससे मंच पर मौजूद सिसाय के बलजीत सिहाग ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लेने के लिए कहा। मंच से ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जिंदाबाद के नारे लगाए, जिस पर सम्मेलन में उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओं ने हुड्डा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
तस्वीरें: कांग्रेसियों के बीच चलीं कुर्सियां, मारे पत्थर
नारेबाजी के दौरान कुछ कार्यकर्ता मंच के नजदीक पहुंचकर विरोध जताने लगे। इस बीच संबोधन के लिए खड़े हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने माइक लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों को घसीटकर बाहर कर दो। इतना सुनते ही दोनों खेमों के धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। कांग्रेसी गुट लड़ते-लड़ते सड़क तक आ गए।
तस्वीरें: कांग्रेसियों के बीच चलीं कुर्सियां, मारे पत्थर
करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच कुर्सियां और पत्थर उछलते रहे। सम्मेलन में भगदड़ के चलते अधिकतर कुर्सियां खाली हो गईं। हंगामे के बीच ही कांग्रेस अध्यक्ष अपना भाषण देते रहे। इस विवाद में छह-सात लोग घायल हुए हैं, जिसमें कुलबीर सोहेल, मुकेश गर्ग, राजेंद्र, बलजीत सिहाग सहित अन्य शामिल हैं। घायलों को उनके सहयोगी उपचार के लिए निजी अस्पतालों में ले गए।