अंधेरे में बचाव कार्य में लगे 5 लोगों के लिए एक तेज रफ्तार टैंकर मौत बनकर आया और सभी को अपने साथ ले गया। तस्वीरें देखिए...
घटना हरियाणा के पानीपत की है, जहां जीटी रोड दिल्ली-पानीपत लेन पर पसीना मोड़ के पास स्थित ढाबे के सामने मंगलवार अल सुबह हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सुबह पलटे कैंटर से अनार की पेटियों को हटाते समय दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कैंटर को टक्कर मारी और बचाव कार्य में लगे पांच को कुचल दिया।
मरने वालों में दो सोलन, हिमाचल के रहने वाले थे। थाना सदर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजादपुर दिल्ली से अनार की पेटियां लेकर एक कैंटर सोलन हिमाचल प्रदेश के लिए चला। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे कैंटर गांव पसीना मोड़ के पास पहुंचा, तभी अचानक कैंटर का पिछला टायर फट गया।
अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे ढाबे के सामने पलट गया। कैंटर में लोड अनार की पेटियां जीटी रोड पर बिखर गई। जीटी रोड पर कैंटर के पलटने के बाद ढाबे पर कार्यरत दीनानाथ कॉलोनी नूरवाला निवासी कुंदन (45) व ढाबे पर बैठा गांव डाडोला निवासी कुलदीप (27) बचाव के लिए दौड़े और कैंटर से छीलका मोड़, सोलन हिमाचल प्रदेश निवासी कमल (24) व उसके दोस्त कमलेश (17) को बाहर निकाला।
जीटी रोड पर पलटे कैंटर का देखते हुए वहां से गुजर रहे गांव जौरासी खास, समालखा निवासी बाइक सवार जितेंद्र (28) व अजय ने अपनी बाइक रोकी और सड़क पर बिखरी अनार की पेटियां को उठाने में सोलन निवासियों की मदद करने लगे। तभी दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे तेल के टैंकर ने सड़क किनारे पलटे कैंटर को टक्कर मारी और सड़क पर बिखरे सामान को इकट्ठा कर रहे लोगों को कुचल दिया।