मसाज पार्लर में मसाज के नाम पर अय्याशी होती थी। छापा पड़ा तो 13 लड़कियों संग 4 लड़के पकड़े गए, 2 नाबालिग भी।
मामला हरियाणा के पानीपत की है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोहित अग्रवाल ने थाना चांदनी बाग पुलिस स्टेशन से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक मॉल की बेसमेंट में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
सीजेएम ने चार मसाज पार्लरों से 13 युवतियों व चार युवकों को बरामद किया है। इनमें एक 18 साल से कम उम्र की है। जबकि कुछ भागने में कामयाब हो गए। सीजेएम ने मौके से गर्भ रोकने का आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। यहां से करीब 8800 रुपये बरामद किए।
चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार सायं सेक्टर-25 स्थित एक मॉल के बेसमेंट में चल रहे मसाज पार्लरों पर छापेमारी की। यहां पर पार्लर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने का मामला पकड़ा। इसी वक्त कुछ युवतियां भाग निकली, जबकि 13 युवतियों व चार युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। सीजेएम ने रेड के बाद थाना चांदनी बाग पुलिस को मामले की जानकारी दी।
एसएचओ थाना चांदनी बाग संदीप कुमार सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने मसाज पार्लर में जाते ही सीजेएम द्वारा पकड़ी गई युवतियों को छोड़ने को कहा साथ ही उनका किसी तरह का हाथ न होने की बात भी कही। एसएचओ ने कहा कि वे केवल लड़कों के साथ बरामद लड़कियों पर ही कार्रवाई करेंगे।