चंडीगढ़ में पुलिस चौकी की बगल में स्थित कोऑपरेटिव बैंक से नकाबपोश दस लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर-61 मे हुई। पुलिस चौकी के बगल में स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में एक नकाबपोश घुसा और गन प्वाइंट पर कैशियर से दस लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गया।
आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब बैंक में कैशियर अमरजीत सिंह के अलावा और कोई नहीं था। मामले की सूचना पर एसपी केतन बंसल समेत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-61 स्थित पुलिस चौकी के पास को-ऑपरेटिव बैंक में लाखों की लूट हुई है। सूचना मिलते ही एसपी चेतन बंसल, साउथ एएसपी श्रुति अरोड़ा समेत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि एक नकाबपोश युवक गन के साथ बैंक में घुसा और गन दिखाकर कैशियर से दस लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया।
एसपी केतन बंसल का कहना है कि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा खराब बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में अभी तक साफ नहीं हो सका है कि आरोपी किस वाहन से वारदात को अंजाम देने आया था। फिलहाल पुलिस वारदात स्थल और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।