पंजाब में बिखर रहे किसान संगठनों को लेकर दिल्ली हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना चिंतित है। उसने अपनी यह चिंता दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद फेसबुक पर लाइव आकर जताई। उसने कहा कि किसान आंदोलन पंजाब से उठा था लेकिन आज यह दूसरे हाथों में जा रहा है। किसान संगठन बिखर रहे हैं, उन्हें एक साथ आकर आंदोलन को मजबूत करना चाहिए।
फेसबुक के जरिए लक्खा सिधाना ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान के लोग किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए महापंचायत कर रहे हैं, लेकिन पंजाब में यही सोचा जा रहा है कि कौन गलत है और कौन सही।
कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन की पहली आवाज पंजाब से उठी थी। इसके बाद पंजाब की 31 किसान संगठन एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने लग गई थीं लेकिन दिल्ली हिंसा के बाद पंजाब में आंदोलन बिखर गया है।
लक्खा सिधाना ने सभी किसान संगठनों को एक-दूसरे के साथ देने की अपील कर एकजुट होने का आह्वान किया। सिधाना ने अपील की है कि ‘हमें अपने गर्व और आपसी गुस्से को दूर करने के लिए एकजुट होना चाहिए क्योंकि यह पूरे पंजाब का मुद्दा है। मैं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।
कई युवाओं ने मार्च किया और मेरे पक्ष में बोला। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।’ लक्खा सिधाना ने सफाई देते हुए कहा कि मैं अपने जीवन को जोखिम में डालूंगा लेकिन मैं अपने लोगों से अविश्वास नहीं करूंगा। बता दें कि दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना दिल्ली हिंसा में आरोपी हैं, जिनकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है।