श्री गुरु गोबिंद सिंह जी दिल्ली जाते समय एक रात इस गुरुद्वारे में ठहरे थे लेकिन इस सोमवार को यहां एक बड़ा हादसा हो गया, देखिए
हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा पहली पातशाही का करीब 50 साल पुराना दो मंजिला भवन धंस गया। इससे गुंबद भी टूटकर नीचे गिर गया और पूरा गुरुद्वारा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि सेवादार और दो बच्चों समेत करीब नौ लोग घायल हो गए।
गुरुद्वारा धंसने से आसपास की आधा दर्जन दुकानें और एक निजी स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे का कारण पुराने भवन के अंदर चल रहा निर्माण कार्य बताया जा रहा है। एक्सपर्ट ने बिल्डिंग के धंसने का कारण ओवरवेट बताया है। गुरुद्वारे में रातभर बचाव कार्य चलता रहा।
हादसा सोमवार शाम करीब 4:25 बजे हुआ। गुरुद्वारा पहली पातशाही के पुराने भवन में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान भवन का एक हिस्सा धंस गया। कुछ मिनटों में दो मंजिला गुरुद्वारा धंस गया। इस दौरान गुरुद्वारे की गुबंद भी गिर गई।
बताया जा रहा है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी दिल्ली जाते समय एक रात इस गुरुद्वारे में ठहरे थे। इसके बाद ही इसका नाम गुरुद्वारा पहली पातशाही रखा गया। गुरुद्वारे का पुराना भवन करीब 50 साल पुराना बताया जा रहा है।