सब्सक्राइब करें

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 14 साल के वैभव का धमाका, शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 02 Dec 2025 03:26 PM IST
सार

14 साल के वैभव सूर्यवंशी की यह पारी केवल रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की झलक भी है। यदि उनका प्रदर्शन यही स्तर बनाए रखता है, तो उनके नाम भविष्य में बड़े मंचों पर भी सुनाई देंगे।

विज्ञापन
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Creates History With Record Century in Syed Mushtaq Ali Trophy
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : Twitter
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यवंशी ने सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए और अपने करियर का तीसरा टी20 शतक जड़ दिया। इस पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।


7 चौके, 7 छक्के,  वैभव का तूफान
वैभव सूर्यवंशी की इस पारी में सात चौके और सात छक्के शामिल थे और उनकी यह पारी कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में दर्शकों के लिए किसी रोमांचक शो से कम नहीं थी। सूर्यवंशी ने मैदान के हर हिस्से में शॉट्स लगाए और महाराष्ट्र के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
Trending Videos
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Creates History With Record Century in Syed Mushtaq Ali Trophy
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : BCCI
सबसे कम उम्र में इतिहास रचा
इस धांसू पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। यह उपलब्धि इतनी खास है कि टूर्नामेंट में अब तक कोई भी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में ऐसा नहीं कर पाया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के शतकवीर

उम्र खिलाड़ी खिलाफ (साल)
14 साल 250 दिन वैभव सूर्यवंशी महाराष्ट्र (2025)
18 साल 118 दिन विजय जोल मुंबई (2013)
18 साल 135 दिन आयुष म्हात्रे विदर्भ (2025)
19 साल 25 दिन शेख राशीद अरुणाचल प्रदेश (2023)
19 साल 30 दिन अक्षत रेड्डी मुंबई (2010)
विज्ञापन
विज्ञापन
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Creates History With Record Century in Syed Mushtaq Ali Trophy
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : अमर उजाला
जिम्मेदारी भरी पारी, अंत तक नाबाद रहे
बिहार की बल्लेबाजी ताश की तरह बिखर गई थी और टीम दबाव में थी, लेकिन सूर्यवंशी ने धैर्य, पारी बनाने वाली और मैच स्थिति की समझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी शानदार पारी में अगला बड़ा स्कोर सिर्फ 26 रन था, जिससे साफ है कि उन्होंने टीम को अपने दम पर बिहार को 176 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Creates History With Record Century in Syed Mushtaq Ali Trophy
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : @cricketcomau
आखिरी ओवर तक टिके रहे
सूर्यवंशी पूरे 20 ओवर क्रीज पर टिके रहे और नाबाद रहे और यह बात उनके बैटिंग टेंपरेमेंट और मैच अवेयरनेस को साबित करती है। हालांकि, महाराष्ट्र ने 19.1 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान पृथ्वी शॉ ने 30 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Creates History With Record Century in Syed Mushtaq Ali Trophy
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI
कुछ दिन पहले भी जड़ा था ऐसा रिकॉर्ड
यह प्रदर्शन कोई संयोग नहीं है। कुछ दिन पहले ही वैभव ने यूएई के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में 42 गेंदों में 144 रन जड़े थे। उनका यह निरंतर प्रदर्शन बताता है कि वह भारत के घरेलू क्रिकेट में उभरते हुए सबसे बड़े सितारों में से एक बन चुके हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed