सब्सक्राइब करें

Grace-Matthew Hayden: 'फिर ऐसा किया तो रिश्ता खत्म', रूट वाली घटना के बाद ग्रेस की पिता मैथ्यू हेडन को 'धमकी'!

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 09 Dec 2025 03:45 PM IST
सार

यह पूरा मामला क्रिकेट के मैदान जितना ही मनोरंजक बन गया। जो रूट के शतक ने न सिर्फ इंग्लैंड की उम्मीदें बनाए रखीं, बल्कि एक पूर्व क्रिकेटर को सार्वजनिक शर्मिंदगी से भी बचाया। वहीं, ग्रेस हेडन की प्रतिक्रिया ने क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

विज्ञापन
I'm Disowning Him": Grace Hayden Thanks Joe Root for Saving Matthew Hayden From Naked Walk Promise
मैथ्यू हेडन और ग्रेस हेडन - फोटो : ANI/Instagram

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का बड़ा कारण बने। उन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के प्रदर्शन को लेकर एक अजीबोगरीब शर्त रख दी थी। हेडन ने कहा था कि अगर जो रूट इस एशेज टेस्ट सीरीज में शतक नहीं लगाते, तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर न्यूड होकर चक्कर लगाएंगे, लेकिन जैसे ही जो रूट ने दूसरे टेस्ट में नाबाद 138 रन की शानदार पारी खेली, हेडन को उनकी इस अजीब शर्त पर अमल करने से मुक्ति मिल गई।

Trending Videos
I'm Disowning Him": Grace Hayden Thanks Joe Root for Saving Matthew Hayden From Naked Walk Promise
हेडन-रूट और ग्रेस - फोटो : ANI/Instagram
बेटी ग्रेस की हास्यास्पद चेतावनी
इस पूरे वादे पर सबसे मजेदार प्रतिक्रिया दी मैथ्यू हेडन की बेटी, क्रिकेट प्रेजेंटर ग्रेस हेडन ने। उन्होंने मजाक में कहा, 'मैं पहली बार जिंदगी में चाहती थी कि कोई इंग्लिश खिलाड़ी एशेज में अच्छा खेले। शुक्र है कि रूट ने शतक लगा दिया। अगर पापा दोबारा ऐसी बात कहेंगे, तो मैं उनसे रिश्ता तोड़ दूंगी।' उन्होंने आगे मजाक में जोड़ा, 'रूट, दिल की गहराइयों से धन्यवाद। अगर आपने शतक नहीं बनाया होता तो हम सबकी आंखें जल जातीं!' रूट के शतक के बाद ग्रेस ने उन्हें धन्यवाद करते हुए इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था, 'हमारी आंखों को बचाने के लिए शुक्रिया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
I'm Disowning Him": Grace Hayden Thanks Joe Root for Saving Matthew Hayden From Naked Walk Promise
ग्रेस हेडन - फोटो : ANI/Instagram
हेडन ने जोफ्रा आर्चर पर साधा निशाना
हाल ही में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद, मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि आर्चर की गेंदबाजी में गति और आत्मविश्वास की कमी दिखी। खासकर तब, जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन पर कड़े शॉट लगाए। हेडन ने कहा, 'जब मैच कठिन था, तब आर्चर ने तेज गेंदबाजी नहीं की। उनकी बॉडी लैंग्वेज में विनम्रता कम और दिखावा ज्यादा था।'
I'm Disowning Him": Grace Hayden Thanks Joe Root for Saving Matthew Hayden From Naked Walk Promise
मैथ्यू हेडन और ग्रेस हेडन - फोटो : ANI/Instagram
एशेज में अब तक क्या हुआ?
एशेज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की धमाकेदार शतक की बदौलत आठ विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे टेस्ट, जो कि एक डे नाइट टेस्ट था, उसे कंगारुओं ने फिर आठ विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम फिलहाल जूझती दिख रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में दबदबा बनाया है। अगला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed