ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का बड़ा कारण बने। उन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के प्रदर्शन को लेकर एक अजीबोगरीब शर्त रख दी थी। हेडन ने कहा था कि अगर जो रूट इस एशेज टेस्ट सीरीज में शतक नहीं लगाते, तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर न्यूड होकर चक्कर लगाएंगे, लेकिन जैसे ही जो रूट ने दूसरे टेस्ट में नाबाद 138 रन की शानदार पारी खेली, हेडन को उनकी इस अजीब शर्त पर अमल करने से मुक्ति मिल गई।
Grace-Matthew Hayden: 'फिर ऐसा किया तो रिश्ता खत्म', रूट वाली घटना के बाद ग्रेस की पिता मैथ्यू हेडन को 'धमकी'!
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:45 PM IST
सार
यह पूरा मामला क्रिकेट के मैदान जितना ही मनोरंजक बन गया। जो रूट के शतक ने न सिर्फ इंग्लैंड की उम्मीदें बनाए रखीं, बल्कि एक पूर्व क्रिकेटर को सार्वजनिक शर्मिंदगी से भी बचाया। वहीं, ग्रेस हेडन की प्रतिक्रिया ने क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
विज्ञापन