आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। रोमांच से भरे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ ने बेहतरीन फील्डिंग करके टीम को जीत दिलाई। इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जब खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा। चोटिल होकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने से सिर्फ उनकी फ्रेंचाइजी को नुकसान नहीं हुआ बल्कि राष्ट्रीय टीमों की भी चिंता बढ़ी है।
रवींद्र जडेजा: सीजन के आठ मैचों में चेन्नई की कप्तानी करने वाले जडेजा पसली में चोट के कारण बाहर हुए। उनके चोट के बारे में बाद में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जडेजा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जा सकते हैं। वहां उनकी फिटनेस पर काम होगा। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के अलावा इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है। ऐसे में जडेजा का फिट होना जरूरी है।
सूर्यकुमार यादव: आईपीएल से ठीक पहले चोटिल होने वाले सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने चोट से ठीक होने के बाद शानदार वापसी की और आठ मैचों में 43 की औसत से 303 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह मई को खेले गए मैच के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने के कारण सूर्यकुमार यादव बाहर हो गए। करीब चार हफ्तों तक यह खिलाड़ी पेशेवर क्रिकेट से दूर रहेगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है।
अजिंक्य रहाणे: खराब फॉर्म के कारण भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने वाले अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल से फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका था। उन्होंने इस मौके का फायदा नहीं उठाया। उन्हें सात मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान 19 की औसत से 133 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 103.90 का रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रहाणे चोटिल हो गए। रन लेने के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की परेशानी हुई। उन्हें कुछ दिनों तक खेल से दूर रहना होगा। रहाणे के पास छह जून के रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलकर फॉर्म में वापसी करने का मौका है।
पैट कमिंस: कोलकाता नाइटराइडर्स के अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस भी चोटिल हो गए हैं। कूल्हे में चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को अपने टेस्ट कप्तान के जल्द से जल्द फिट होने की उम्मीद है। कंगारू टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में कमिंस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन की नजर होगी।