सब्सक्राइब करें

KKR Release List 2026: केकेआर में भी बदलाव की बयार! रसेल होंगे रिलीज? 23.75 करोड़ के वेंकटेश पर भी लटकी तलवार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 12 Nov 2025 11:23 AM IST
सार

आईपीएल 2026 से पहले KKR एक बार फिर से खुद को रीबिल्ड करने के रास्ते पर है। जहां एक ओर कोर ग्रुप को बरकरार रखा जा रहा है, वहीं गैर-प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने से टीम को नए सिरे से ऊर्जा मिलेगी। आंद्रे रसेल का भविष्य भले ही चर्चा में हो, लेकिन उनकी गेंदबाजी अभी भी प्रभावी बनी हुई है।

विज्ञापन
KKR Release List 2026: Major Shake-Up in Kolkata! Andre Russell, Venkatesh Iyer Among Big Names Under Scanner
कोलकाता नाइट राइडर्स - फोटो : ANI
आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन (15 नवंबर) नजदीक आते ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव की तैयारी में है। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम अपने लंबे समय से जुड़े स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर सकती है? इसके अलावा 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर पर भी तलवार लटक रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...
Trending Videos
KKR Release List 2026: Major Shake-Up in Kolkata! Andre Russell, Venkatesh Iyer Among Big Names Under Scanner
आंद्रे रसेल (फाइल) - फोटो : एएनआई
फिंच ने रसेल का किया समर्थन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने केकेआर की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में फिंच ने कहा, 'यह थोड़ा विवादित निर्णय होगा। लेकिन सच्चाई यह है कि केकेआर कभी रसेल को रिलीज नहीं करेगी। वे उन्हें तब तक रखेंगे जब तक वह खेलना चाहेंगे।'

रसेल 2014 से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और उसी सीजन में टीम को आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, आईपीएल 2025 उनके लिए बेहद खराब रहा, जहां उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 167 रन बनाए और उनका औसत 18.55 रहा। अब तो रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
KKR Release List 2026: Major Shake-Up in Kolkata! Andre Russell, Venkatesh Iyer Among Big Names Under Scanner
अभिषेक नायर - फोटो : IPL/BCCI
कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव, अभिषेक नायर बने कोच
आईपीएल के निराशाजनक सीजन के बाद केकेआर ने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए हैं। टीम ने तीन सीजन तक हेड कोच रहे चंद्रकांत पंडित को हटाकर अभिषेक नायर को नया कोच नियुक्त किया है। केकेआर ने आईपीएल 2024 में पंडित की कोचिंग में खिताब जीता था, लेकिन 2025 में टीम आठवें स्थान पर रही। इसके बाद प्रबंधन ने नया नेतृत्व लाने का फैसला किया। अभिषेक नायर पहले गौतम गंभीर के साथ टीम में मेंटर के रूप में जुड़े थे और अब दोबारा कोच बनकर लौटे हैं।
KKR Release List 2026: Major Shake-Up in Kolkata! Andre Russell, Venkatesh Iyer Among Big Names Under Scanner
वेंकटेश अय्यर - फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2026 की तैयारी: किन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज?
केकेआर ने आईपीएल 2025 में कई महंगे खिलाड़ी खरीदे थे, लेकिन उनमें से अधिकांश उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वेंकटेश अय्यर, जिन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, अब रिलीज लिस्ट में सबसे ऊपर माने जा रहे हैं। टीम उन्हें मिनी ऑक्शन में कम कीमत पर दोबारा खरीदने की रणनीति बना सकती है। इसी तरह, रहमानुल्ला गुरबाज, मोईन अली, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, मयंक मार्कंडे, एनरिच नॉर्त्जे, उमरान मलिक और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया जा सकता है।
विज्ञापन
KKR Release List 2026: Major Shake-Up in Kolkata! Andre Russell, Venkatesh Iyer Among Big Names Under Scanner
अजिंक्य रहाणे - फोटो : IPL/BCCI
केकेआर की योजना: कोर ग्रुप को बनाए रखना
टीम मैनेजमेंट का फोकस अपने कोर ग्रुप को बनाए रखने पर है। अजिंक्य रहाणे, जो अब टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, के साथ केकेआर आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे भरोसेमंद चेहरों को बरकरार रखना चाहेगी। क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया, को एक और मौका दिया जा सकता है ताकि टीम को टॉप ऑर्डर में स्थिरता मिल सके।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed