{"_id":"6937eef73c92316f80027cbf","slug":"mahieka-was-simply-walking-hardik-pandya-calls-out-paparazzi-for-cheap-sensationalism-2025-12-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hardik Pandya-Mahieka Sharma: पैपराजी की हरकत पर भड़के हार्दिक पांड्या, माहिका की तस्वीर लेने पर जताई नाराजगी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Hardik Pandya-Mahieka Sharma: पैपराजी की हरकत पर भड़के हार्दिक पांड्या, माहिका की तस्वीर लेने पर जताई नाराजगी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:12 PM IST
सार
हार्दिक पांड्या का यह बयान सिर्फ व्यक्तिगत प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि उन सभी सेलिब्रिटीज की भावना है जो अक्सर कैमरों की आड़ में प्राइवेसी और सम्मान खो देते हैं। हार्दिक ने सवाल खड़ा किया कि क्या खबरों की दौड़ में इंसानियत पीछे छूट रही है?
विज्ञापन
1 of 4
हार्दिक और माहिका
- फोटो : Instagram
Link Copied
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक कड़े संदेश के साथ पैपराजी पर सवाल उठाए हैं। वजह थी एक वीडियो, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की ऐसी एंगल से फोटो और वीडियो ली गईं, जिन्हें हार्दिक ने अनैतिक और अपमानजनक बताया।
Trending Videos
2 of 4
हार्दिक और माहिका
- फोटो : Instagram
पूरी घटना क्या थी?
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से सिर्फ सीढ़ियां उतर रही थीं, तभी कुछ पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से शूट किया जिसका कोई भी महिला हकदार नहीं। हार्दिक ने इसे 'चीप सेन्सेनलिज्म' यानी सस्ती सनसनी फैलाने की कोशिश बताया। उन्होंने लिखा, 'मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहने से ध्यान और मीडिया फॉलो होना सामान्य है, लेकिन आज जो हुआ उसने सीमा पार कर दी। माहिका सिर्फ सीढ़ियां उतर रही थीं और उसे गलत एंगल से शूट किया गया। यह बिल्कुल गलत है।'
हार्दिक ने मीडिया से की अपील
हार्दिक ने आगे कहा कि यह मामला किसी खबर या वायरल वीडियो का नहीं बल्कि सम्मान और मर्यादा का है। उन्होंने लिखा, 'इस दुनिया में हर किसी का सम्मान जरूरी है। महिलाएं सम्मान की हकदार हैं। आप लोग मेहनत करते हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं, लेकिन हर चीज कैमरे में कैद करना जरूरी नहीं। थोड़ी इंसानियत रखिए।' हार्दिक फिलहाल कटक में भारतीय टीम के साथ हैं और आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 खेलते दिखेंगे। वह एशिया कप के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम से खेलते दिखेंगे।
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम
हार्दिक-माहिका का रिश्ता सुर्खियों में
हार्दिक पांड्या और 24 वर्षीय मॉडल और योगा ट्रेनर माहिका शर्मा का रिश्ता पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। अक्तूबर 2025 में हार्दिक ने इसे सार्वजनिक किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि की। फैंस के बीच माहिका की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, हाल ही में फैली उनकी सगाई की अफवाहों को माहिका ने हल्के-फुल्के अंदाज में खारिज किया और कहा, 'मैं बस रोज अच्छा ज्वेलरी पहनती हूं।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।