{"_id":"692e7ed25221ec6d240b4ebf","slug":"why-gautam-gambhir-trusts-harshit-rana-old-sandeep-sharma-clip-explains-the-logic-behind-selection-2025-12-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Harshit Rana-Gautam Gambhir: गंभीर को हर्षित राणा पर इतना भरोसा क्यों? इस भारतीय तेज गेंदबाज ने खोल दिया राज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Harshit Rana-Gautam Gambhir: गंभीर को हर्षित राणा पर इतना भरोसा क्यों? इस भारतीय तेज गेंदबाज ने खोल दिया राज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:23 AM IST
सार
नौ वनडे में 19 विकेट और लगातार प्रभावशाली स्पेल, यह साबित कर रहे हैं कि चयनकर्ताओं और गंभीर का हर्षित पर भरोसा बेकार नहीं था। हर्षित राणा शायद अभी तैयार खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन वह तेज गेंदबाजी की उस श्रेणी में पहुंच रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट वर्षों से ढूंढ रहा था।
विज्ञापन
1 of 6
गंभीर, ओझा और हर्षित
- फोटो : ANI
Link Copied
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने तीन विकेटों के दम पर भारत की जीत की नींव रख दी। इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि एक महीने पुराना पॉडकास्ट वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें अनुभवी भारतीय पेसर संदीप शर्मा ने बताया था कि आखिर चयनकर्ता और गौतम गंभीर जैसे कोच राणा पर इतना भरोसा क्यों कर रहे हैं।
Trending Videos
2 of 6
संदीप शर्मा
- फोटो : ANI
पुरानी क्लिप का फिर से वायरल होना
संदीप शर्मा का यह पॉडकास्ट क्लिप 'टॉक विद मानवेंद्र' से सामने आया है। यह वीडियो तब चर्चा में आया जब आलोचक लगातार सवाल उठा रहे थे कि हर्षित राणा को इतना मौका क्यों दिया जा रहा है, जबकि टीम में अनुभवी गेंदबाज भी मौजूद हैं। संदीप शर्मा ने उस बातचीत में कहा था, 'जब आप किसी खिलाड़ी में दुर्लभ क्षमता देखते हैं, तो उसको समय देना जरूरी होता है। हर्षित 140+ की गति फेंकता है, उसकी हाइट अच्छी है, ताकत अच्छी है, ऐसे गेंदबाज कम मिलते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
हर्षित राणा
- फोटो : ANI
उन्होंने आगे कहा कि तेज गेंदबाजों में निवेश हमेशा रिस्की होता है क्योंकि उनमें से सिर्फ 20-40 प्रतिशत ही सफल होते हैं, लेकिन अगर कोई सही कोचिंग और लगातार मौके पाए, तो वह बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। संदीप ने कहा, 'अगर आप ऐसे पांच खिलाड़ी चुनते हैं, तो सिर्फ एक या दो ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। तीन या चार बार आप गलत साबित होंगे। इसलिए चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल है क्योंकि उन्हें जोखिम उठाने पड़ते हैं। हर्षित 23-24 साल के हैं और उन्हें खेलना होगा, कुछ झटके सहने होंगे और आगे बढ़ना होगा।'
The difference between someone who played international cricket and someone who is just an internet troll is huge when you ask their opinion about Harshit Rana.
Sandeep Sharma ✅️ https://t.co/Nx9GdwII8cpic.twitter.com/zYp1dIDxze
रांची में राणा की गेंदबाजी ने दिखाया असर
रांची वनडे में राणा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। इनमें रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक और डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट शामिल हैं। हर्षित की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। हर्षित ने रिकेल्टन को अंदर स्विंग होती गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद डिकॉक को आउटस्विंग गेंद फेंकी और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई। ब्रेविस को हर्षित ने धीमी गेंद पर ऋतुराज के हाथों कैच कराया। यह प्रदर्शन भारत के लिए 350 रनों के बचाव में निर्णायक साबित हुआ।
विज्ञापन
5 of 6
हर्षित राणा
- फोटो : ANI
राहुल और चयनकर्ताओं का भरोसा
मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने राणा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हर्षित स्पेशल हैं। भारत को ऐसा ही तेज गेंदबाज चाहिए था। लंबा, तेज और डेक पर हिट करने वाला। वह अभी सीख रहे हैं, लेकिन भविष्य बहुत उज्ज्वल है।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।