वर्ल्ड कप शुरू हो और मॉडल विवादास्पद बयान न दें तो किसी भी खेल के महाकुंभ का आयोजन पूर्ण नहीं होता। अब टी-20 वर्ल्ड कप को ही लीजिए, सुपर-10 चरण के शुरू होने से पहले ही एक पाक मॉडल ने खुद को न्यूड होने का ऐलान कर दिया। पाक की मॉडल कंदील बलोच ने कहा है कि अगर पाक टीम भारत को हरा देती है तो वह न्यूड हो जाएगी।
पाक मॉडल ही नहीं और भी कई ने किए थे न्यूड होने का ऐलान
क्रिकेट के मैदान पर कंदील बलोच से पहले भी कई ऐसी मॉडल आ चुकी हैं जिन्होंने ऐसे ही विवादास्पद बयान देकर खूब चर्चा बटोरी है। बलोच तो एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाते हुए नजर आ चुकी हैं। आइए, जानते हैं बलोच से पहले हाल के दिनों में और कितनी मॉडल्स ने खिलाड़ियों के सामने न्यूड होने का ऑफर दिए हैं।
पाक मॉडल ही नहीं और भी कई ने किए थे न्यूड होने का ऐलान
क्रिकेट के मैदान की बात करें तो 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय मॉडल पूनम पांडे ने भी कुछ ऐसा ही वादा किया था। उन्होंने वादा किया था कि अगर टीम इंडिया खिताब जीत जाती है तो वह न्यूड हो जाएगी, लेकिन बीसीसीआई की आपत्ति के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी थीं। भारत ने तब 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से वह काफी चर्चित हो गई थी।
पाक मॉडल ही नहीं और भी कई ने किए थे न्यूड होने का ऐलान
मॉडल और फुटबॉल प्रशंसक लॉरिसा रिक्लेम भी ऐसी ही पैराग्वे की एक हसीन मॉडल हैं जिन्होंने 2010 के फीफा वर्ल्ड कप के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी टीम (पैराग्वे) खिताब जीतती है या सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह पूरे शरीर पर अपने देश का राष्ट्रीय झंडे का कलर लगवाकर सड़क पर दौड़ेंगी, लेकिन टीम सेमीफाइनल में स्पेन से हार गई थी।
पाक मॉडल ही नहीं और भी कई ने किए थे न्यूड होने का ऐलान
मॉडल और फुटबॉल प्रशंसक लॉरिसा रिक्लेम ने 2011 में भी ऐसी ही ऑफर दिया था कोपा अमेरिका कप के दौरान। उनका फिर वही वादा था कि उनकी टीम यह कप जीतती है तो वह न्यूड हो जाएंगी। लेकिन उनकी टीम फाइनल में उरुग्वे से 3-0 से हार गई।