ब्राजील में 15 साल की नाबालिग गर्भवती और उसके भ्रूण की बर्बरता से हत्या करने का मामला सामने आया है।
डेली मेल की खबर के अनुसार आरोपी महिला ने पहले तो पीड़िता के पेट को काटकर उसके बच्चे का खात्मा किया और उसके बाद नाबालिग गर्भवती को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, 15 साल की वलिसिया फर्नान्डिस डे जेसस करीब 8 महीने की गर्भवती थी और उसकी हत्या 25 साल की मिर्रीन सिकेरा ने की है।
प्लान के तहत किया नाबालिग और उसके भ्रूण का कत्ल
आरोप है कि मिर्रीन ने इस झूठी बात को फैला रखा था कि वह गर्भवती है, लेकिन वह दूसरी गर्भवती महिला से जलन महसूस करती थी। अपनी इस जलन के चलते उसने वलिसिया का मर्डर कर दिया। वलिसिया और मिर्रीन की मुलाकात एक फोटोग्राफिक स्टूडियो में हुई थी, जहां मिर्रीन बेबी प्रोडक्ट्स बेचने आई हुई थी।
घर बुलाकर वारदात को दिया अंजाम
मिर्रीन ने वलिसिया को अपने घर बेबी के जूते दिखाना का न्योता दिया। नाबालिग को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मिर्रीन के मन में उसके लिए कितना रोष भरा हुआ है, लेकिन वलिसिया उसके घर चली गई। मिर्रीन ने कमरे में वलिसिया को बांधा और उसकी हत्या करने की कोशिश करने लगी। इस बीच मिर्रीन ने बच्चे की चाहत में उसका पेट काटा और भ्रूण बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि वलिसिया पर चाकू से कई बार वार किया गया था।
पति को मिला कूड़े के डब्बे में मृत भ्रूण
इस खूनी मंजर का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के पति ने घर के गार्डन में वलिसिया की लाश पाई और वहीं नहाने के टब के पास कूड़े के डिब्बे में उसके भ्रूण को पाया। मिर्रीन के पति ने टीवी चैनल को बताया कि जब वह बार से वापस आया, तो उसकी आंखे यह नजारा देख कर फटी रह गई थी।
नाबालिग की बहन ने किए कई बड़े खुलासे
वलिसिया की बहन का आरोप है कि मिर्रीन गर्भवती होने के भ्रम में थी और लोग भी उसके फूले हुए पेट की वजह से मान बैठे थे कि वह गर्भवती है। बहन ने बताया कि यह बेहद खौफनाक और दर्द भरा है कि मिर्रीन ने अपनी सनक में उसकी बहन का पेट काटा और बच्चे का बाहर निकाल लिया।