शनिवार से माता रानी का पर्व शुरू हो गया है। आज पहली नवरात्रि है। इस मौके पर कोरोना के खौफ पर मां की भक्ति भारी पड़ती दिखी।
हरिद्वार के मनसा, चंडी देवी और टनकपुर के मां पूर्णागिरी मंदिर में भक्तों की खासी भीड़ दिखाई दी। लोग मां के दर्शन के लिए लंबी लाइन में लगे दिखे।
शारदीय नवरात्र 17 अक्तूबर से शुरू हो गए हैं। पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जा रही है।
आज नवरात्र के पहले दिन राजधानी देहरादून सहित राज्य में सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे।
मंदिरों के बाहर भक्तों की लाइन लग गई। राजधानी देहरादून के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।