कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भले ही बंद हो, लेकिन रोमांच के शौकीन पर्यटक बेझिझक हिमालय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक में शामिल कालिंदी खाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए गुरुवार को कोलकाता का एक दस सदस्यीय दल रवाना हुआ है।
दल में एक महिला ट्रेकर भी शामिल हैं। 15 सितंबर तक ट्रेक रूट को पार करना दल का लक्ष्य है। उत्तरकाशी जिले में कोरोना का असर पर्वतारोहण और ट्रैकिंग गतिविधियों पर भी पड़ा, जो अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।
उत्तराखंड मौसम: कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी
स्थानीय माउंटेनियरिंग व ट्रैकिंग कंपनी माउंट हाई विंड के सहयोग से कालिंदी खाल-बदरीनाथ (5940 मीटर) के लिए कोलकाता के ट्रैकरों का दल रवाना हुआ है। दल में अभिषेक दास, भाष्कर विश्वास, तपन कुमार, सुशांत मंडल, सुब्रत दत्ता, विश्वजीत दास, शंखदीप मंडल, तिथि पॉल शामिल हैं। कपिल सिंह व विपिन कुमार इनके गाइड हैं।
माउंटेनियरिंग व ट्रैकिंग कंपनी माउंट हाई विंड के निदेशक जयेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह दल पहली बार कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर जाएगा। इसमें ट्रैकर व गाइड सहित कुल 26 लोग शामिल हैं। बताया कि 29 अगस्त को रवाना हुए दल का लक्ष्य 15 सितंबर तक ट्रेक रूट को पार करने का है।
दल में एक महिला ट्रेकर भी शामिल हैं। 15 सितंबर तक ट्रेक रूट को पार करना दल का लक्ष्य है। उत्तरकाशी जिले में कोरोना का असर पर्वतारोहण और ट्रैकिंग गतिविधियों पर भी पड़ा, जो अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।
उत्तराखंड मौसम: कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी
स्थानीय माउंटेनियरिंग व ट्रैकिंग कंपनी माउंट हाई विंड के सहयोग से कालिंदी खाल-बदरीनाथ (5940 मीटर) के लिए कोलकाता के ट्रैकरों का दल रवाना हुआ है। दल में अभिषेक दास, भाष्कर विश्वास, तपन कुमार, सुशांत मंडल, सुब्रत दत्ता, विश्वजीत दास, शंखदीप मंडल, तिथि पॉल शामिल हैं। कपिल सिंह व विपिन कुमार इनके गाइड हैं।
माउंटेनियरिंग व ट्रैकिंग कंपनी माउंट हाई विंड के निदेशक जयेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह दल पहली बार कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर जाएगा। इसमें ट्रैकर व गाइड सहित कुल 26 लोग शामिल हैं। बताया कि 29 अगस्त को रवाना हुए दल का लक्ष्य 15 सितंबर तक ट्रेक रूट को पार करने का है।