बारिश पर तीर्थयात्रियों की आस्था भारी पड़ रही है। केदारनाथ धाम में चार हजार से अधिक यात्री मौजूद हैं। सैकड़ों यात्री बाबा के दर्शन कर गौरीकुंड, सोनप्रयाग लौट आए हैं। वहीं, बरसात के कारण यात्रा रुकने से बीते रविवार से यात्री निचले स्थानों पर रुके हुए हैं। प्रशासन उनके लिए भोजन की उचित व्यवस्था करवा रहा है।
उत्तराखंड: कई घंटों की बारिश के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड की वादियां, तस्वीरें
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है। धाम में भी पुलिस व प्रशासनिक टीम को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही पैदल मार्ग से लेकर पड़ावों व केदारघाटी के बाजारों में भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में बारिश: बदरीनाथ हाईवे बंद होने से धाम में रोके 2500 तीर्थयात्री, गंगोत्री हाईवे भी अवरुद्ध
यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों व एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। वह स्वयं यात्रा कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
उत्तराखंड: कई घंटों की बारिश के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड की वादियां, तस्वीरें
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है। धाम में भी पुलिस व प्रशासनिक टीम को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही पैदल मार्ग से लेकर पड़ावों व केदारघाटी के बाजारों में भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में बारिश: बदरीनाथ हाईवे बंद होने से धाम में रोके 2500 तीर्थयात्री, गंगोत्री हाईवे भी अवरुद्ध
यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों व एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। वह स्वयं यात्रा कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।