उत्तराखंड में बारिश ने कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। वहीं, ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया। वहीं, दोपहर को पुल का एक और पिलर ढह गया।
Uttarakhand Weather: कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे समेत 659 सड़कें बंद
एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं।
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से गंगा समेत बरसाती नदियां उफान पर, जलस्तर बढ़ने से बही कार, देखें वीडियो
Uttarakhand Weather: कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे समेत 659 सड़कें बंद
एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं।
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से गंगा समेत बरसाती नदियां उफान पर, जलस्तर बढ़ने से बही कार, देखें वीडियो
पुलिस ने पुल पर पूरी तरह से आवाजाही को बंद करा दिया है। बता दें कि ऋषिकेश की मेयर अनीता भी हादसा होने से कुछ देर पहले इसी पुल से गुजरी थीं। सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के प्रतिनिधि पूर्व ओएसडी धीरेंद्र पंवार भी मौके पर पहुंच गए हैं।