किसानों द्वारा तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में घोषित किए गए भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। देशभर के साथ साथ राजधानी भी इससे अछूती नहीं है। आज सुबह से यही हाल है कि एनसीआर के शहरों से दिल्ली में आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। लगभग सभी सीमाओं के आसपास वाहनों का लंबा जाम लग गया है। पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेटों को बंद कर दिया गया है। वहीं, किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों के लिए दफ्तर पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। दूसरे राज्यों से आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित है। दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर तो हालत इतने बुरे हो गए थे कि कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा, हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है। आगे की तस्वीरों में देखें उन रास्तों का हाल जहां भीषण जाम लग गया है-

भारत बंद के आह्वान के बाद दिल्ली बॉर्डर स्थित सिरहोल टोल प्लाजा पर भी जाम लग गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। किसान एनएच-9 और एनएच-24 को पूरी तरह से ब्लॉक करके बैठ गए हैं जिससे आवाजाही रुक गई है।

धन्सा बॉर्डर के दोनों कैरेजवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं, लाल किला के दोनों कैरेज वे को बंद कर दिया है। छत्ता रेल और सुभाष मार्ग दोनों ओर से बंद है।

यूपी गेट पर बैठे किसानों ने भारत बंद के समर्थन में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बैठकर धरना शरू कर दिया है। उन्होंने दिल्ली से आने वाली रोड को पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।