नागरिकता संशोधन विधेयक कानून को लेकर जहां देश भर के अलग अलग इलाकों से विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं इन सब के बीच दिल्ली में केरल हाउस से लेकर जामिया और इंडिया गेट तक आपसी भाईचारे की मिशालें भी देखने को मिल रही हैं।
यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली के जामिया विवि में हुए बवाल के बाद केरल सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को सकुशल घर वापसी की पहल की है।
नई दिल्ली के जंतर मंतर स्थित केरल हाउस में बीती रात करीब 90 से ज्यादा छात्रों को रोकने की व्यवस्था की गई। इसके बाद बुधवार सुबह उन्हें मंगला सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए केरल रवाना किया। केरल हाउस की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रों की मदद के लिए सरकार ने पहल की है। ज्यादात्तर छात्र एएमएयू विवि से हैं। बीते मंगलवार रात अलीगढ़ से दिल्ली पहुंचने के बाद छात्रों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था केरल हाउस में ही की गई थी। एएमयू के अलावा जामिया विवि के भी कुछ छात्र शामिल थे।
उधर जामिया इलाके में भी बुधवार को एक-दूसरे की मदद करने वालों के कई चेहरे सामने आए। यहां कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने जामिया विवि के चोटिल छात्रों को अपने घरों पर जगह दी है। बीटेक के छात्र तंजल बुरी तरह जख्मी हुए थे। उनके सिर और हाथ में चोटें आई हैं। तंजल ने बताया कि उस रात वे भी बाकी छात्रों के साथ लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे। वे प्रदर्शन का हिस्सा पहले दिन से ही नहीं थे। उनके दोस्त अंशुल ने फोन पर बताया कि हॉस्टल खाली होने के बाद वे अपने दोस्त को लेकर अपने फ्लैट पर आ गए थे। उन्होंने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर वॉट्सएपग्रुप भी बनाया है जिसके जरिए वे जरूरतमंद छात्रों की मदद कर रहे हैं।
इंडिया गेट पर बांटा लंगर
इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सैंकड़ों की तादाद में लोग प्रदर्शन करने पहुंचे। शाम करीब 6 से लेकर रात 10 बजे तक यहां विरोध प्रदर्शन चलता रहा। इसी बीच कुछ सिख युवक प्रदर्शन के बाद लोगों को लंगर बांटते हुए दिखाई दिए। इनमें से एक दलजीत का कहना था कि जरूरतमंदों की मदद के लिए उनका ग्रुप हमेशा तैयार रहता है। वे अक्सर ही लंगर और गर्म कपड़े एम्स या सफदरजंग अस्पताल के बाहर वितरित करते हैं। इंडिया गेट पर प्रदर्शन के बारे में जब उन्हें पता चला तो कपकपाती इस ठंड में लोगों की मदद करने के लिए वे वहां पहुंच गए।