जिया हो बिहार के लाला...
कभी समाजवादी पार्टी का इलेक्शन कैंपन संभाल चुके भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी ने शनिवार को बीजेपी की सीट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से नामांकन भरा।
जिया हो बिहार के लाला...
उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और तिवारी को भाजपा में शामिल करवाने वाले विजय गोयल भी मौजूद थे।
जिया हो बिहार के लाला...
पूरे जोश के साथ मनोज तिवारी यमुना पार की गलियों में रोड शो करते हुए नंद नगरी स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे।
जिया हो बिहार के लाला...
उनके साथ समर्थकों का तांता लगा था। सभी एक झलक उन्हें देखना चाह रहे थे। और तो और, डीसी ऑफिस के कर्मचारी और अधिकारी भी उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे थे।
जिया हो बिहार के लाला...
तिवारी करीब दो घंटे तक डीसी ऑफिस में रहे। नामांकन कर जैसे ही तिवारी बाहर निकले, समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और फिर कारवां आगे की तरफ निकल पड़ा।