सब्सक्राइब करें

CLAT Exam: क्लैट परीक्षा में सिर्फ पांच दिन बाकी, एक्सपर्ट टिप्स दिला सकते हैं सफलता; इन बातों का रखें ध्यान

डॉ. श्याम सुंदर पाठक, एग्जाम एक्सपर्ट Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 07:50 AM IST
सार

CLAT Exam Tips: क्लैट परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को किया जाना है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे इसे पूरी गंभीरता से लें, क्योंकि परीक्षा के लिए अब केवल पांच दिन शेष हैं। परीक्षा के दिन आपका प्रदर्शन ही आपके भविष्य का निर्धारण करता है।
 

विज्ञापन
CLAT exam on 7 Decmber; expert tips can help you succeed; keep these things in mind
Exam (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock

CLAT Exam: हाल के वर्षों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) परीक्षा का महत्व तेजी से बढ़ा है। यह स्पष्ट है कि अब कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर पहले की तुलना में अधिक हो गए हैं। इसलिए जो भी अभ्यर्थी आगामी 07 दिसंबर, 2025 को होने वाली क्लैट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे इसे पूरी गंभीरता से लें, क्योंकि परीक्षा के लिए अब केवल पांच दिन शेष हैं। 



ध्यान रखें, परीक्षा के दिन आपका प्रदर्शन ही आपके भविष्य का निर्धारण करता है। परीक्षा के दौरान मन को शांत रखना आवश्यक है। परीक्षा का दबाव स्वयं पर हावी न होने दें, क्योंकि अत्यधिक तनाव निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है।

Trending Videos
CLAT exam on 7 Decmber; expert tips can help you succeed; keep these things in mind
CLAT Exam - फोटो : Adobe Stock

पहला मूल मंत्र पेपर सॉल्विंग

क्लैट का पेपर लंबा होता है, इसलिए पेपर सॉल्व करने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण है। तैयारी के दौरान आप समझ चुके होंगे कि परीक्षा में ज्ञान के साथ-साथ गति भी जरूरी है कि तेज पढ़ें। कोशिश करें कि पहली रीडिंग में महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंडरलाइन कर लें, ताकि वे जल्दी याद रहें। चूंकि अधिकांश प्रश्न कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होते हैं, पहले कॉम्प्रिहेंशन को तेजी से पढ़ें, फिर प्रश्न देखें कि वह किस हिस्से से संबंधित है और उसी हिस्से को पुनः गहराई से पढ़कर उत्तर दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
CLAT exam on 7 Decmber; expert tips can help you succeed; keep these things in mind
CLAT Exam - फोटो : Adobe Stock

मूल अर्थ से मेल खाता हो उत्तर

पेपर के पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट होगा, जिसमें लगभग 450 शब्दों का एक कॉम्प्रिहेंशन शामिल होगा और उसी पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर देते समय केवल कॉम्प्रिहेंशन की जानकारी के आधार पर उत्तर दें, व्यक्तिगत विचार शामिल न करें। कभी-कभी आपको व्यक्तिगत रूप से उत्तर कुछ और लग सकता है, पर परीक्षा में वही उत्तर दें जो कॉम्प्रिहेंशन के मूल अर्थ से मेल खाता हो। दूसरा भाग करंट अफेअर्स और सामान्य ज्ञान का होगा, जिसमें भी प्रश्न कॉम्प्रिहेंशन से ही पूछे जाते हैं। इसे ध्यान से पढ़ें और उत्तर वहीं से खोजें।

CLAT exam on 7 Decmber; expert tips can help you succeed; keep these things in mind
CLAT Exam - फोटो : Adobe Stock

मानवीय पहलुओं पर रखें नजर

अगला भाग लीगल रीजनिंग है, जिसमें लगभग 450 शब्दों का कॉम्प्रिहेंशन होगा। इन प्रश्नों में कानून से जुड़े बुनियादी सिद्धांत, कानूनी मामलों और सार्वजनिक नीति से जुड़े नैतिक तथा दार्शनिक पक्ष शामिल हो सकते हैं। इनका उत्तर देने के लिए पूर्व कानूनी ज्ञान आवश्यक नहीं है। आप दिए गए परिदृश्य के अनुसार सामान्य नैतिक और मानवीय पहलुओं के आधार पर निर्णय ले सकते हैं। उत्तर देते समय सामान्य बुद्धि और न्याय के प्राकृतिक सिद्धांतों का पालन करें।

विज्ञापन
CLAT exam on 7 Decmber; expert tips can help you succeed; keep these things in mind
CLAT Exam - फोटो : Adobe Stock

लॉजिकल रीजनिंग व क्वांटिटेटिव

इस भाग में दिए गए कॉम्प्रिहेंशन में प्रस्तुत तर्क को बिना किसी पूर्वाग्रह के समझें, उसके पैटर्न का आलोचनात्मक विश्लेषण करें और फिर तर्कसंगत निष्कर्ष पर पहुंचें। अंतिम भाग क्वांटिटेटिव टेक्नीक का है, जहां 10वीं कक्षा स्तर के अनुपात, साधारण बीजगणित और सांख्यिकीय गणनाओं का उपयोग कर उत्तर निकालने होंगे। शांति और तेजी के साथ कूल माइंड रखें और केवल दिए गए तथ्यों के आधार पर सामान्य बुद्धि से उत्तर दें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed