School Assembly News Headlines 8 Nov: कई स्कूलों में सुबह की असेंबली में समाचार भी बताए जाते हैं। विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान को बढ़ाने और उनकी जानकारी को अपडेट रखने के लिए यह पहल बहुत प्रशंसनीय है। अगर आप भी अपने स्कूल की असेंबली में पढ़ने के लिए समाचारों की सुर्खियां ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं! हमने देश-विदेश में हो रही ताजा घटनाओं में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, शिक्षा-रोजगार और खेल-संबंधी समाचारों की एक सूची तैयार की है।
{"_id":"690e0a636fc0bb841b026b5a","slug":"school-assembly-news-headlines-for-8-nov-here-is-national-internation-games-and-business-updates-2025-11-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"School Assembly News Headlines: आठ नवंबर के लिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें, स्कूल असेंबली में पढ़ें ये समाचार","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
School Assembly News Headlines: आठ नवंबर के लिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें, स्कूल असेंबली में पढ़ें ये समाचार
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Sat, 08 Nov 2025 07:20 AM IST
सार
School Assembly News Headlines For 8 Nov: यहां 8 नवंबर के लिए देश, दुनिया, शिक्षा-रोजगार और खेल जगत के मुख्य समाचार दिए गए हैं। स्कूल असेंबली में ये समाचार सुनाकर आप सभी लोगों को ताजातरीन घटनाओं की जानकारी दे सकते हैं।
विज्ञापन
School Assembly News Headlines
- फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
Trending Videos
School Assembly National News
- फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
School Assembly National News: राष्ट्रीय समाचार
- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में आई खराबी के कारण सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच 265 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुईं।
- भारतीय सेना ने नॉर्थ बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बेंगडुबी सैन्य स्टेशन पर मजदूर के रूप में कार्यरत एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार यह जानकारी दी।
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (7 नवंबर) को भाजपा पर चुनावों की “थोक चोरी” में लिप्त होने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी चुनाव “चोरी” करके प्रधानमंत्री बने हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि अस्पतालों, सार्वजनिक खेल परिसरों, बस स्टैंड, डिपो और रेलवे स्टेशनों सहित सभी सरकारी संस्थानों में आवारा कुत्तों के प्रवेश को रोकने के लिए उचित बाड़ लगाई जाए। देश भर में कुत्तों के काटने की घटनाओं में “खतरनाक वृद्धि” को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास की वैधता पर विस्तृत सुनवाई को 11 नवंबर के लिए तत्काल सूचीबद्ध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
School Assembly International News
- फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
School Assembly International News: अंतर्राष्ट्रीय समाचार
- चीन के निर्यात में अक्तूबर में गिरावट आई, जिससे अमेरिका को निर्यात में 25% की गिरावट आई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी नेता शी जिनपिंग द्वारा पिछले सप्ताह दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध को कम करने पर सहमति के बाद, वर्ष की अंतिम तिमाही में वाशिंगटन के साथ जारी व्यापार तनाव में राहत मिल सकती है।
- अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कैरेबियन सागर में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही एक नाव पर एक और घातक अमेरिकी हमले की घोषणा की। हेगसेथ ने बताया कि हमले में जहाज पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
School Assembly Business News
- फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
School Assembly Bussiness News: बिजनेस समाचार
- भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि 31 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.623 अरब डॉलर घटकर 689.733 अरब डॉलर रह गया। कुल भंडार 6.925 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 695.355 अरब डॉलर रह गया।
- शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 1,24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। दूसरी ओर, चांदी की कीमतें सभी करों सहित 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।
- 2030 तक 35 अरब डॉलर का होगा क्विक कॉमर्स बाजार, फूड डिलीवरी बना रहेगा मुनाफे का इंजन। बर्नस्टीन रिसर्च की रिपोर्ट में खुलासा। रिपोर्ट का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2030 तक क्विक कॉमर्स का बाजार 35 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसमें खासकर देश के शीर्ष 40 शहरों में पारंपरिक किराना दुकानों से हिस्सा कम होने की संभावना जताई गई है।
विज्ञापन
School Assembly Sports News
- फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
School Assembly Sports News: खेल समाचार
- जन्म से ही भुजाहीन पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने जेद्दा में होने वाले आगामी एशिया कप चरण तीन के लिए भारत की सक्षम जूनियर टीम में जगह बनाई।
- हॉन्गकॉन्ग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। भारत ने ग्रुप स्टेज में पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह ओवर में चार विकेट गंवाकर 86 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम तीन ओवर में एक विकेट गंवाकर 41 रन बना सकी थी।