{"_id":"6916d245602ddda4ed0c09f5","slug":"your-true-worth-is-defined-by-your-performance-not-your-connections-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Networking: सिर्फ नेटवर्किंग काफी नहीं, आपका असली मूल्य आपके प्रदर्शन से झलकता है; न कि सिर्फ आपके संपर्कों से","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Networking: सिर्फ नेटवर्किंग काफी नहीं, आपका असली मूल्य आपके प्रदर्शन से झलकता है; न कि सिर्फ आपके संपर्कों से
कॉलिन एम. फिशर, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:25 PM IST
सार
Hard Work: आज की प्रोफेशनल दुनिया में नेटवर्किंग जरूरी है, लेकिन यह अकेले सफलता की गारंटी नहीं देती। असली पहचान तब बनती है जब आपका प्रदर्शन, मेहनत और समर्पण आपके लिए बोलते हैं, न कि सिर्फ आपके संपर्क...
विज्ञापन
1 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
Link Copied
Performance: अक्सर कहा जाता है कि कॅरिअर में आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप क्या जानते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि आप किसे जानते हैं और आपकी नेटवर्किंग कैसी है। लेकिन यह पूरी तरह सत्य नहीं। सच है कि अच्छे और प्रभावशाली लोगों से जुड़ना नए अवसर दिला सकता है।
लेकिन सिर्फ संपर्कों पर निर्भर रहना सही नहीं है, क्योंकि असली सफलता आपकी योग्यता, मेहनत और काम के प्रति समर्पण पर भी निर्भर करती है। अगर आपके पास सही कौशल, अनुभव और योगदान की क्षमता नहीं है, तो सिर्फ जान-पहचान से फायदा नहीं होगा। इसलिए नेटवर्क जरूर बनाएं, लेकिन अपने कौशल और प्रदर्शन पर भी ध्यान दें।
Trending Videos
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
संपर्कों पर निर्भर न रहें
नेटवर्क आपको मौके दिला सकता है, पर नौकरी पाना और उसमें टिके रहना आपके प्रयास और प्रदर्शन पर ही तय होता है। इसलिए ध्यान इस बात पर दें कि आप अपने काम और संगठन में क्या मूल्य जोड़ सकते हैं। अपने संपर्कों का इस्तेमाल सीखने या सुधारने के लिए करें, न कि कमियों को छिपाने के लिए। याद रखें, आपका नेटवर्क आपकी मेहनत और जिम्मेदारी की जगह नहीं ले सकता, क्योंकि मौके मिलेंगे, लेकिन सफलता आपकी कोशिशों से ही तय होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
संख्या नहीं, गुणवत्ता
असली फायदा उन रिश्तों से होता है, जो गहरे और सच्चे हों। सिर्फ लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर कनेक्शन बढ़ाना पर्याप्त नहीं है, क्योंकि ऐसे सतही रिश्ते ज्यादातर समय कोई खास मदद नहीं करते। असल मायने उन लोगों से जुड़ने में हैं, जिनकी सोच, मूल्य और लक्ष्य आपके जैसे हों। ऐसे रिश्ते आपको ईमानदार सलाह, उपयोगी प्रतिक्रिया और सही अवसर दिला सकते हैं। इसलिए कुछ सच्चे और भरोसेमंद संबंध बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि कॅरिअर में सफलता की कुंजी 'गुणवत्ता' है, 'संख्या' नहीं।
4 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
सफलता आपका पीछा करेगी
भले ही आपके पास काम के अनुभवों से बना एक बड़ा नेटवर्क हो, लेकिन अगर आप अपने रिश्तों और बातचीत में कोई असली मूल्य नहीं जोड़ते, तो आपका विकास रुक सकता है। आपको लगातार सीखते रहना, नए कौशल विकसित करना और अपने काम में बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है। अगर आप अपने काम में उत्कृष्ट हैं और उसका असर दिखता है, तो सफलता अपने आप आपका पीछा करेगी, चाहे आपका नेटवर्क छोटा ही क्यों न हो।
विज्ञापन
5 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
उपलब्धियों को स्वीकारें
अपनी उपलब्धियों की जिम्मेदारी खुद लेना बहुत जरूरी है। इसका मतलब है कि आप यह साफ दिखाएं कि आपने क्या हासिल किया, किन मुश्किलों का सामना किया और आपने अपने प्रयासों से क्या नया या बेहतर बनाया। ये बातें आपके असली योगदान को उजागर करती हैं। नेटवर्किंग के बजाय अपने काम की गुणवत्ता और परिणामों से अपनी पहचान बनाना ज्यादा सही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।