अभिनेता अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ अब हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada) के प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता मनीष शाह ने लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ की हिंदी रीमेक इन दिनों फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ के नाम से बन रही है। ऐसे में फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज करना शहजादा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से सही नहीं होगा।
'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी वर्जन के राइट्स मनीष शाह के पास हैं। मनीष के पास ‘शहजादा’ के भी राइट्स हैं और दोनों ही अल्लू अरविंद द्वारा उन्हें बेचे गए हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ को अल्लू अरविंद, भूषण कुमार और अमन गिल संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से एक्टर कार्तिक आर्यन को काफी उम्मीदें हैं।
फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ ने की थी 150 करोड़ की कमाई-
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ को साल 2020 में रिलीज किया गया है। तेलुगु में ये फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी। दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ ने तकरीबन 150 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म 'पुष्पा द राइज' की शानदार सफलता को देखते हुए फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ को भी हिंदी में डब करके रिलीज करने का फैसला किया गया था।
‘अला वैकुंठपुरमलू' के हिंदी संस्करण को रिलीज करने की हो चुकी थी पूरी तैयारी-
फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू' अल्लू अर्जुन के दिल के काफी करीब है, इस बारे में खुद अल्लू अर्जुन ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान बताया था। अल्लू अर्जुन की इस सुपरहिट फिल्म के हिंदी संस्करण को 26 के दिन रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन इस फिल्म के हिंदी संस्करण में रिलीज न होने की खबर से फैंस को जाहिर तौर पर निराशा हुई होगी।