बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या ने अपनी बोल्डनेस का जादू चलाया। प्रमोशन के दौरान वह एक लाल कलर की शॉर्ट बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। हालांकि फैंस को अनन्या का ये अंदाज पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। गहराइयां' के प्रमोशन के लिए अनन्या ने इतनी छोटी ड्रेस पहन ली कि उन्हीं का चलना दुश्वार हो गया।
बस फिर क्या था ट्रोल्स को मौका मिल गया। एक यूजर ने अनन्या के लिए लिखा- स्ट्रगल क्वीन का ये है असली स्ट्रगल। एक ने लिखा- जब ऐसे कपड़े पहनने में इतनी दिक्कत है तो पहनती क्यों हो? एक ने लिखा- ऐसे कपड़े पहनने ही क्यों जिसे खींच खींच कर लंबा करना पड़े।
अनन्या पांडे यूं तो इस मिनी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन यही खूबसूरती बार-बार उन्हें दिक्कत भी दे रही थी। एक यूजर ने अनन्या को ट्रोल करते हुए लिखा, ड्रेसिंग सेंस बिगड़ता जा रहा है। इतना अनकंफर्टेबल होने से अच्छा है कुछ ढंग का पहन लेती।

अभी कुछ दिन पहले ही कड़ाके की ठंड में अनन्या क्रॉप टॉप पहन कर बाहर निकल गई थीं, तेज हवा चलने के बाद जब उनन्हें ठंड लगी तो सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी जैकेट उतारकर उन्हें पहना दी। इसके लिए भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
11 फरवरी को रिलीज होगी 'गहराइयां'
अनन्या, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा के साथ 'गहराइयां' में नजर आने वाली हैं। शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 फरवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म 'गहराइयां' में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions), वायकॉम 18 (Viacom 18) और शकुन बत्रा (Shakun Batra) की जौस्का फिल्म्स द्वारा निर्मित है।