कथक सम्राट नर्तक पंडित बिरजू महाराज का हृदयाघात से निधन हो गया। पद्म विभूषण से सम्मानित 83 वर्षीय बिरजू महाराज ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दिल्ली में अंतिम सांस ली। बिरजू महाराज के निधन की खबर से संगीत प्रेमियों में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि बिरजू महाराज कल देर रात अपने पोते के साथ खेल रहे थे तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और वे अचेत हो गए। उन्हें तुरंत साकेत के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही महाराज को गुर्दे की बीमारी का पता चला था। उनका इलाज चल रहा था। गायक मालिनी अवस्थी और अदनान सामी समेत कला, फिल्म व संगीत जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Birju Maharaj Passes Away: नहीं रहे कथक सम्राट पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज, दिल्ली में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विकल खन्ना इस समय परिवार के साथ रणथंभौर में हैं। बॉलीवुड का यह चर्चित कपल अपनी शादी की 21वीं सालगिरह यहीं सेलिब्रेट करेगा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ गाय को दुलारते नजर आ रहे हैं। नितारा गाय के पास जाने से डर रही थी, जिसके बाद अक्षय ने बेटी का हाथ पकड़कर गाय का दुलार करवाया। ट्विंकल खन्ना ने भी अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर करके पति अक्षय कुमार को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना रणथंभौर में होटल में ही मैरिज एनिवर्सरी मनाएंगे।
Akshay Kumar-Twinkle Khanna Anniversary: ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच शादी की 21वीं सालगिरह पर हुई ये बात, तस्वीर भी साझा की
मशहूर पटकथा लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर को 'जादू' के नाम से भी जाना जाता है। आज जावेद अख्तर का जन्मदिन है। इस मौके पर उनके बेटे और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने पिता को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। फरहान अख्तर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की है। जो कि उनके जवानी के दिनों की है। फरहान के इस पोस्ट पर फैंस लगातार प्रतिक्रियां दे रहे है। इस फोटो में जावेद को समुंद्र के किनारे खड़ा हुआ देखा जा सकता है। इसको शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, "मैंने आपको हमेशा इस तरह से जाना है.... विचारशील, बेचैन, जिज्ञासु और हमेशा सच्चाई से कुछ अलग तलाशते हुए। मैं आशा करता हूं की आपको इस बात का एहसास होगा कि आप इस तरह से जीने के लिए कितने लोगों को प्रेरित करते हैं। हैप्पी बर्थडे पा.."
Javed Akhtar Birthday: जावेद अख्तर के लिए फरहान ने लिखा स्पेशल नोट, पिता को बताया- विचारशील, बेचैन, जिज्ञासु
हिंदी बाजार में अब तक 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ के बाद फिल्म निर्माता मनीष शाह इसके हीरो अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ भी 26 जनवरी को हिंदी रिलीज करने जा रहे हैं। ‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मनीष कहते हैं कि हिंदी सिनेमा में गालियों और चुंबन की भरमार ने इससे इसके पारिवारिक दर्शक छीन लिए हैं। दक्षिण भारत में अब भी फिल्में पूरे परिवार के साथ ही देखी जाती हैं और इन फिल्मो को इसीलिए हिंदी भाषी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। मनीष का ये भी कहना है कि हिंदी के सितारों को दक्षिण में अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए और ऐसा हुआ तो हिंदी सिनेमा का भी देश के दक्षिण राज्यों में बेहतर विस्तार हो सकता है। वह नए साल में कम से कम 10 बड़े बजट की दक्षिण भारतीय फिल्में इनकी मूल भाषा की रिलीज के साथ ही हिंदी में डब करके सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
Manish Shah Exclusive: ‘पुष्पा’ हिंदी के निर्माता का एलान, ‘इसलिए हर साल हिंदी में रिलीज करूंगा साउथ की 10 मेगाबजट फिल्में’
इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी प्लेफार्म की काहनियां राज कर रही हैं। ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दर्शको का मनोरंजन कर रही हैं। अब दर्शकों के मनोरंजन के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक और क्राइम थ्रिलर लेकर हाजिर है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जल्दी ही मर्डर मिस्ट्री पर आधारित वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' रिलीज होने वाली है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से आज इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है और कल यानी मंगलवार को इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल तब तक आप देखिए इसका मोशन पोस्टर।
The Great Indian Murder: कल रिलीज होगा 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का ट्रेलर, यहां देखें क्राइम मिस्ट्री का धमाकेदार मोशन पोस्टर