बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म भूल भूलैया 2 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। अभिनेता की यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। यही वजह है कि अपनी रिलीज के पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया तो देखते हुए एक्टर अलग-अलग जगह जाकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में कार्तिक अपने फिक्स और बिजी शेड्यूल के बीच समय निकालकर अपनी मैनजर की शादी में पहुंचे।
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। इस फोटोज और वीडियोज में कार्तिक काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, एक वीडियो में अभिनेता से नाराज उनकी मैनेजर डांट लगाती भी नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में मैनेजर जान्हवी शादी में देरी से पहुंचने पर कार्तिक आर्यन को डांट लगाती नजर आईं।
वीडियो में जान्हवी कहती हैं कि ‘कार्तिक आर्यन मेरी शादी में देर से आए हैं। यह नोट कर लीजिए। वह असल शादी के वक्त नहीं थे।‘ इस पर जवाब देत हुए कार्तिक कहते हैं, ‘मैं तेरे चौथे फेरे पर आया था, जिस पर जान्हवी उन्हें चुप रहने के लिए कहती हैं। सामने आए इस वीडियो में कार्तिक आर्यन की उनकी मैनेजर के साथ एक बेहद प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं। इस वीडियो के अलावा अभिनेता ने कई और तस्वीरें और वीडियोज भी साझा किए हैं।
कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए दूल्हा- दूल्हन को बधाई दी। वहीं, एक वीडियो में कार्तिक की एक दोस्त उनकी कार के आगे खड़ी दिख रही हैं, जिस पर अभिनेता ‘भूल भूलैया 2' का डायलॉग बोलते हैं, ‘मंजूलिका हट जा।' इस तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा,‘कुछ नहीं लेकिन खूबसूरत, बधाई जान्हवी। रुस्तम जी इनका ख्याल रखना।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता कार्तिक आर्यन बीते हफ्ते ही रिलीज हुई फिल्म भूल भूलैया 2 में नजर आए। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, कियारा आडवानी, एक्टर राजपाल यादव भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए। अभिनेता अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा स्टारर भूल भूलैया की यह सीक्वल फिल्म तेजी से 100 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है। अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब तक 92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।