अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। वहीं कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर हसीनाओं का जलवा भी जारी है, इसके अलावा कलाकारों ने अपनी निजी जिंदगी ने से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां भी सोशल मीडिया के जरिए साझा की हैं। तो चलिए दस तस्वीरों के जरिए जानते हैं आज का सेलिब्रिटी अपडेट।
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी और इसका पहला वीकेंड शानदार रहा। रविवार तक आते-आते फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और तकरीबन 55 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कामयाबी से कार्तिक आर्यन खुशी से झूम उठें हैं और उन्होंने फिल्म के गाने हरे राम हरे राम का वीडियो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है।
अभिनेत्री मौनी रॉय वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर लुक में कहर ढाती दिखाई देती हैं। उनकी शोख और कातिलाना अदाएं देखने के बाद फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाते हैं। अब एक बार फिर से मौनी ने अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
अभिनेत्री हिना खान इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से दीवाना बनाने की कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। अब तक के ग्लैमरस और बोल्ड लुक के बाद अब हिना खान नए लुक में बॉसी अवतार में दिखाई दे रही हैं।
अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पेशेवर जीवन से लेकर निजी जिंदगी तक के कई दिलचस्प किस्से वीडियो व तस्वीरों के जरिए के जरिए शेयर करते रहते हैं और जब उनकी मुलाकात एक अनोखे हेयरस्टाइल वाले शख्स से हुई तो यह दिलचस्प किस्सा भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।