करवा चौथ के सीन को बड़ी खूबसूरती से पेश करती हैं ये फिल्में

अमर उजाला

Thu, 13 October 2022

Image Credit : सोशल मीडिया
करवा चौथ के परंपरिक व्रत को बॉलीवुड फिल्मों और उनके गानों में बड़े ही प्यारे ढंग से दर्शाया गया है
Image Credit : सोशल मीडिया

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

इस फिल्म में सिमरन राज के लिए वक्र रखती है और मजेदार तरीका अपनाकर अपना व्रत खुलवाती है
Image Credit : सोशल मीडिया

बागबान

हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्माए गए इस सीन में दिखाया गया है कि पति और पत्नी एक-दूसरे से दूर होने के बाद भी व्रत रखना नहीं भूलते
Image Credit : सोशल मीडिया

हम दिल दे चुके सनम

चांद छुपा बादल में गाने के साथ करवा चौथ की रात को बड़े ही खूबसूरती से ऐश्वर्या और सलमान पर फिल्माया गया है
Image Credit : सोशल मीडिया

कभी खुशी कभी गम

जया बच्चन काजोल को सरगी का महत्व समझाते हुए तोहफा भेजती हैं। इसके साथ ही चांद देखकर व्रत तोड़ने की परंपरा भी दिखाई जाती है
Image Credit : सोशल मीडिया

इश्क विश्क

शाहिद कपूर और अमृता अरोड़ा पर फिल्माए गए इस सीन में अभिनेत्री व्रत रखकर अपने प्यार का इजहार करती है
Image Credit : सोशल मीडिया

21 की हुईं अवनीत कौर

इंस्टाग्राम
Read Now