हैशटैग मां का प्यार, हैश टैग ट्रैवलिंग, हैश टैग दिल की फीलिंग्स....आजकल हम कोई भी काम करते हैं तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपडेट करते हैं। इसी तरह से बॉलीवुड की हसीनाए और अभिनेता भी खुद से जुड़ी चीजों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के संग साझा करते हैं। चाहे उनका कोई आगामी प्रोजेक्ट हो या फिर मस्ती के पल सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते और अपडेट देते रहते हैं। तो चलिए जानते हैं आज का सेलिब्रिटी अपडेट।
सनी लियोनी
अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस लुक से अक्सर फैंस के होश उड़ाती रहती हैं। अब एक बार फिर से अपनी सिजलिंग तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह डीप नेक ब्लैक थाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। बालों को खुला रखते हुए लाइट मेकअप और स्मोकी आइस के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा
अभिनेता अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं और इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बार अक्षय ने कोई तस्वीर नहीं बल्कि वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कपिल शर्मा को सुबह चार बजे वर्कआउट करवाने के साथ ही तलवार चलाना भी सिखाते दिख रहे हैं, लेकिन तलवार देखते ही कपिल भाग खड़े होती हैं। दोनों का ये मस्ती भरा वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
सोनाली बेंद्रे
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर से उबरने के बाद 'द ब्रोकन न्यूज' से एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं। अपनी सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सोनाली ने तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'द ब्रोकन न्यूज' के ट्रेलर लॉन्च पर अमीना कुरैशी को दुनिया को सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार।
दिशा पाटनी
अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को दीवाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अब एक बार फिर से वह शोख अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीर में वह अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।