{"_id":"633c1fe59357ac5e50320e5d","slug":"ramayan-actor-arun-govil-addresses-viral-video-of-woman-falling-at-his-feet-refusing-to-let-go","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Arun Govil: 'भगवान राम ने मुझे अपना प्रतीक बना दिया', महिला द्वारा पैर छूने के वायरल वीडियो पर बोले अरुण गोविल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Arun Govil: 'भगवान राम ने मुझे अपना प्रतीक बना दिया', महिला द्वारा पैर छूने के वायरल वीडियो पर बोले अरुण गोविल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Tue, 04 Oct 2022 06:04 PM IST
रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने की वजह से अरुण गोविल पर्दे पर अमर हो गए हैं। टीवी शो 'रामायण' के प्रसारित होने के 35 साल बाद भी लोग अभिनेता में भगवान श्रीराम की छवि देखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला अरुण गोविल को देख भावुक हो जाती है और एयरपोर्ट पर ही उनके पैर छूने लगती है। वहीं अब, अरुण गोविल ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
2 of 4
अरुण गोविल (राम)
- फोटो : Social media
विज्ञापन
अरुण गोविल ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान वायरल वीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे देखते ही भगवान राम के भक्तों के मन में आता है कि उन्हें मेरे पांव छूने चाहिए, मैं इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं? मेरा मानना है कि वह लोग मेरे पैर नहीं छूते हैं, बल्कि मुझे प्रतीक मानकर भगवान राम के पैर छूते हैं। मैं एक प्रतीक मात्र हूं, भगवान राम ने मुझे वह बनाया है।"
विज्ञापन
3 of 4
अरुण गोविल
- फोटो : सोशल मीडिया
घटना को याद करते हुए, अरुण गोविल कहते हैं, “सुबह के 6.30 बज रहे थे। महिला ने मुझे हवाई अड्डे पर देखा और चिल्लाईं 'राम!' फिर उन्होंने मेरे पैर पकड़ लिए और सचमुच मेरे जूते पर अपना माथा रगड़ा! मुझे समझ नहीं आया कि उस समय मैं क्या करूं, मैं उन्हें उठाने के लिए झुक भी नहीं सकता था। जब वह थोड़ी शांत हुईं तो मैंने उन्हें उठाने की कोशिश की। उन्होंने मुझे बताया कि उनका पति आईसीयू में है। उन्होंने मुझे दुपट्टा पहनाना चाहा, लेकिन मैंने वह दुपट्टा उन्हें ही सम्मानपूर्वक दे दिया और कहा कि 'यह दुपट्टा अपने पति को पहना देना, भगवान राम सब ठीक कर देंगे।'
4 of 4
अरुण गोविल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा है। शुरुआत में, जब कोई उनके पैर छूने के लिए झुकता था, तो वह उन्हें ऐसा करने से रोकते थे। लेकिन, उन्होंने आखिरकार हार मान ली। अरुण गोविल बताते हैं, “जब कोई बड़ी उम्र का व्यक्ति मेरे पैर छूता था तब मैं कहता था कि प्लीज आप ऐसा मत कीजिए। लेकिन एक बार एक व्यक्ति ने मुझसे कहा, 'तुम्हें कोई समस्या है?' मैंने कहा, 'नहीं, लेकिन मेरी संस्कृति बड़ों को किसी छोटे के पैर छूने की अनुमति नहीं देती है'। लेकिन फिर उन्होंने जोर दिया, इसलिए मैं मान गया”।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।