जैसे जैसे भारतीय सिनेमा में भाषाओं की दूरियां मिट रही हैं और अलग अलग भाषाएं बोलने वाले दर्शक भी दूसरी भाषाओं की फिल्मों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, हिंदी सिनेमा में इसका असर साफ दिखने लगा है। रविवार को अपनी नई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे करण जौहर ने पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ और मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ की खुलकर तारीफ की। दोनों फिल्मों ने काम भी तारीफ के काबिल किया है। एक एक करोड़ रुपये की लागत से बनी इन फिल्मों ने अपनी रिलीज के 10वें दिन तक आते आते ही फिल्म से जुड़े सारे लोगों को मालामाल कर दिया। इन दोनों फिल्मों के अलावा कंगना रणौत की हिंदी फिल्म ‘धाकड़’, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’, तेलुगू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का रविवार का कलेक्शन कितना रहा, आइए आपको बताते हैं।
‘भूल भुलैया 2’ के 23.50 करोड़
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने रविवार को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 23.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। टिकटों की बिक्री के जो आंकड़े अभी तक मिले हैं उनके मुताबिक फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन रविवार को करीब 27 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म के नेट कलेक्शन के 23.50 करोड़ तक पहुंचने के साथ ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले वीकएंड पर 55.95 करोड़ रुपये की कमाई का साल का नया रिकॉर्ड बनाया है। हिंदी सिनेमा में इस साल किसी फिल्म की पहले वीकएंड पर की गई ये सबसे ज्यादा कमाई है। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग भी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है।
‘सौंकन सौंकने’ का धमाकेदार रविवार
सिर्फ रविवार की कमाई की बात करें तो नंबर दो पर रही एमी विर्क की नई पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ जिसने रविवार को 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की। ये फिल्म अब तक दुनिया भर में करीब 30 करोड़ रुपये कमा चुकी है। सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन तक 22.54 करोड़ रुपये कमा लिए। फिल्म की ओपनिंग 2.25 करोड़ रुपये की लगी थी और फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 16.4 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे हफ्ते में भी अपना शानदार सफर जारी रखा। फिल्म ने शुक्रवार को 1.08 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.96 करोड़ रुपये औररविवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई 3.10 करोड़ रुपये करते हुए कुल 22.54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
महेश बाबू का करिश्मा उतार पर
वहीं तेलुगू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने रिलीज के 11वें दिन रविवार को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 3.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 123.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 2.55 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 2.95 करोड़ रुपये और रिलीज के 11वें दिन रविवार को करीब 3.00 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 131.65 करोड़ रुपये हो चुकी है।
मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ का धमाका जारी
पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ की तरह ही बीते हफ्ते रिलीज हुई निर्देशक प्रवीण तारडे की प्रसाद ओक स्टारर मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ ने भी रविवार को 1.56 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इस फिल्म ने पहले ही दिन 2.05 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का पहले हफ्ते का कारोबार करीब 12.85 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 64 लाख रुपये, दूसरे शनिवार को 1.17 करोड़ रुपये और रविवार को शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 1.56 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की कुल कमाई अब 17.24 करोड़ रुपये हो चुकी है।