फिल्मों के कलेक्शन के लिहाज से वीकएंड काफी अहम माना जाता है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों के लिए वीकएंड की परीक्षा पार करना काफी जरूरी माना है। ऐसे में बीते दिनों रिलीज हुई फिल्मों के रविवार को हुए कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, हिंदी फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ के कलेक्शन में भी सुधार देखने को मिला है। ऐसे में जानते हैं रविवार को अन्य फिल्मों का कैसा रहा हाल-
‘रॉकेट्री’ का शानदार प्रदर्शन
आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार के अपने आंकड़ों को और बेहतर करते हुए रविवार को सभी भाषाओं में करीब 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 2.97 करोड़ रुपये कमाए थे।
राष्ट्रकवच ओम
फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ ही रिलीज हुई कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने बॉक्स ऑफिस धीमी रफ्तार से अपनी शुरुआत की है। फिल्म ने शनिवार को जहां 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 1.70 करोड़ का कारोबार किया है।
जुग जुग जियो
बीते हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दोनों फिल्मों से दोगुनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। 24 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कुल 67.44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं रविवार को हुई कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन करीब 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
विक्रम
बीते शुक्रवार को पांचवें हफ्ते में प्रवेश करने वाली फिल्म ‘विक्रम’ ने शनिवार को अपनी रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए। फिल्म ने शुक्रवार को 75 लाख रुपये, शनिवार को 1.60 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 2.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का घरेलू नेट कलेक्शन अब 241.51 करोड़ रुपये हो चुका है।