{"_id":"62f5ce98315d045e6200bc11","slug":"the-kashmir-files-director-vivek-agnihotri-targets-bollywood-celebrity-who-is-in-limelight-for-morning-look","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood: एक्ट्रेस के मॉर्निंग लुक पर विवेक अग्निहोत्री का निशाना, यूजर्स बोले- आफ्टरनून-इवनिंग और नाइट भी...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood: एक्ट्रेस के मॉर्निंग लुक पर विवेक अग्निहोत्री का निशाना, यूजर्स बोले- आफ्टरनून-इवनिंग और नाइट भी...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Fri, 12 Aug 2022 10:12 AM IST
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार अपनी फिल्मों के अलावा फैशन सेंस की वजह से भी लाइमलाइट में रहते हैं। करीना कपूर, जान्हवी कपूर, रश्मिका मंदाना समेत कई अभिनेत्रियां अपने जिम, एयरपोर्ट से लेकर मॉर्निंग लुक से पैपराजी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। तभी तो अभिनेत्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती रहती हैं। लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सेलेब्स का यूं लाइमलाइट बटोरना कुछ रास नहीं आया है और इसी वजह से निर्देशक ने सभी पर तंज कसा है।
2 of 4
विवेक अग्निहोत्री
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया है, जिसमें निर्देशक ने चंद शब्दों में सेलेब्स पर निशाना साधा है। अभिनेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई का एक आर्टिकल शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर, रश्मिका मंदाना, जान्हवी कपूर, रकुल प्रीत सिंह और ईशान खट्टर दिखाई दे रहे हैं। इस आर्टिकल में लगी तस्वीर में सभी कलाकार सिंपल लुक में हैं लेकिन करीना कपूर अपने इंडियन स्टाइल में काफी सुंदर लग रही हैं। हालांकि, इस तस्वीर में सभी सेलेब्स अपने मॉर्निंक लुक में दिखाई दे रहे हैें।
विज्ञापन
3 of 4
विवेक अग्निहोत्री
- फोटो : सोशल मीडिया
इस ट्वीट के साथ विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'वाह... जब एयरपोर्ट और जिम का लुक फेल हो गया, बॉलीवुड पीआर ने मॉर्निंग लुक्स का आविष्कार किया है। बहुत खूब!' इस ट्वीट में यूजर्स तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इशे में इनके चेहरे ज्यादा बेहतर होते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमें दिन, शाम और रात वाला लुक भी चाहिए।' इसके अलावा, कई यूजर्स ने हंसने वाला इमोजी भेजा है।
Aha… when Airport & Gym looks failed, Bollywood PR has invented Morning looks. Wow! https://t.co/ODrPMfQSpB
द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
11 मार्च 2022 को विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी, जिसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया था। इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने कई ऐसे सीन्स दिखाए, जो दिल को झकझोर देने वाले थे। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं, अब विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे हैं, जिसका एलान उन्होंने कुछ समय पहले ही किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।