Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vikram Day 31 box Office Collection kamal haasan vijay sethupathi fahadh faasil highest film in tamil nadu number 2 worldwide
{"_id":"62c24c9426ea313ec95836c1","slug":"vikram-day-31-box-office-collection-kamal-haasan-vijay-sethupathi-fahadh-faasil-highest-film-in-tamil-nadu-number-2-worldwide","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vikram Day 31 Collection: ‘विक्रम’ के 31 दिन पूरे, तमिलनाडु में नंबर वन, वर्ल्डवाइड में यहां पहुंची कमल हासन की फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vikram Day 31 Collection: ‘विक्रम’ के 31 दिन पूरे, तमिलनाडु में नंबर वन, वर्ल्डवाइड में यहां पहुंची कमल हासन की फिल्म
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 04 Jul 2022 07:44 AM IST
1 of 4
विक्रम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
निर्देशक लोकेश कनगराज की कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर फिल्म ‘विक्रम’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एक महीना पूरा कर लिया है। रविवार को इसकी रिलीज का 31वां दिन रहा और फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये हफ्ता इसका आखिरी हफ्ता भी हो सकता है। फिल्म ने रविवार को सभी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर सिर्फ दो करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के हिसाब से की है। तमिलनाडु में ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी तमिल हिट बन चुकी है, वर्ल्डवाइड कमाई में नंबर दो पर पहुंची इस फिल्म के आगे अब सिर्फ रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ है।
2 of 4
विक्रम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फिल्म ‘विक्रम’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में बड़ा धमाका किया था। पहले हफ्ते में ही 143.95 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने में फिल्म को तमिल में 125.60 करोड़ रुपये, तेलुगू में 15.5 करोड़ रुपये और हिंदी में 2.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई। दूसरे हफ्ते में फिल्म ‘विक्रम’ ने तमिल में 45.16 करोड़ रुपये, तेलुगू में 4.6 करोड़ रुपये और हिंदी में 2.44 करोड़ रुपये मिलाकर 52.20 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसमें तमिल की हिस्सेदारी 22.01 करोड़ रुपये, तेलुगू की 1.88 करोड़ रुपये और हिंदी की हिस्सेदारी 3.26 करोड़ रुपये रही। चौथा हफ्ते में फिल्म ‘विक्रम’ की कुल कमाई रही 13.86 करोड़ रुपये और इसमें तमिल संस्करण ने 11.35 करोड़ रुपये, तेलुगू ने 1.31 करोड़ रुपये और हिंदी संस्करण ने 1.20 करोड़ रुपये कमाए।
विज्ञापन
3 of 4
विक्रम फिल्म
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बीते शुक्रवार को पांचवें हफ्ते में प्रवेश करने वाली फिल्म ‘विक्रम’ ने शनिवार को अपनी रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए। फिल्म ने शुक्रवार को 75 लाख रुपये, शनिवार को 1.60 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 2.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का घरेलू नेट कलेक्शन अब 241.51 करोड़ रुपये हो चुका है। सिर्फ तमिलनाडु में हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो वहां फिल्म ‘विक्रम’ ने करीब 178 करोड़ रुपये की कुल कमाई करके नंबर वन पोजीशन पा ली है। इसके बाद अब फिल्म ‘बाहुबली 2’ 155 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर, 142 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘मास्टर’ तीसरे नंबर पर, 141 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘बिजिल’ चौथे नंबर पर और 128 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर है।
4 of 4
विक्रम
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
जहां तक तमिल में बनी फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़ों की बात है तो इसमें तमिल और तेलुगू के अलावा हिंदी और चीनी भाषा में भी रिलीज हुई फिल्म ‘2.0’ का नंबर पहला है। इसकी कुल वैश्विक कमाई 656 करोड़ रुपये रही। तमिल फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई में पहले 10 नंबर पर रही फिल्मों की सूची इस प्रकार है:
फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई (करोड़ रुपये में)
2.0 656
विक्रम 436
एंथिरन 320
कबाली 305
मास्टर 300
बिजिल 298.70
मर्सल 280
सरकार 263
दरबार 256
बीस्ट 237.05
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।