बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कार्तिक आर्यन के आगे तेलुगू अभिनेता महेश बाबू, मराठी स्टार प्रसाद ओक और बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत फीके पड़ते नजर आ रहे हैं। नतीजतन, सिनेमाघरों में लगी चार फिल्मों (भूल भुलैया 2, सरकारु वारी पाटा, धर्मवीर और धाकड़) में से अनीस बज्मी की फिल्म ने सबसे ज्यादा कारोबार किया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 'भूल भुलैया 2' जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेगी। वहीं अन्य फिल्मों का हाल जानने के लिए पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! यह फिल्म सभी की उम्मीदों से भी बड़ी साबित हो रही है। 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से अजेय है। अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ने छठवें दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन 84.21 से 85.21 करोड़ रुपये हो गया है।
धाकड़
कंगना रणौत, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अभिनीत एक्शन-फ्लिक ने छठवें दिन तकरीबन 50 लाख रुपये की कमाई की है। बता दें कि 'धाकड़' का प्रदर्शन शुरुआत से ही निराशाजनक रहा है, जिसकी वजह से इसके स्क्रीन की संख्या में भी कमी आई है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक 'धाकड़' ने छह दिनों में केवल 2.095 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
केजीएफ: चैप्टर 2
यश अभिनीत फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' रिलीज के 42 दिनों बाद भी दर्शकों को चौकाने में कामयाब हो रही है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, लोकप्रिय 'केजीएफ' फ्रैंचाइज़ी का दूसरा पार्ट 14 अप्रैल को रिलीज हुआ था और अब 42 दिनों में इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 1229 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सरकारु वारी पाटा
महेश बाबू की 'सरकारु वारी पाटा' दो तेलुगू राज्यों के सिनेमाघरों में औसत संख्या के साथ चल रही है। रिलीज के चार दिनों के भीतर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। महेश बाबू की फिल्म ने 14वें दिन सिर्फ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।